मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ जाने

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं सरकार द्वारा बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित करती है। यह योजनाएं केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा संचालित की जाती है। आज हम आपको बिहार सरकार द्वारा आरंभ की गई ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसका नाम मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस लेख को पढ़कर आपको इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा हम आपको Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन से संबंधित जानकारी भी प्रदान करेंगे।

Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana 2023

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत लांच की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की बालिकाओं को स्नातक की डिग्री प्राप्त करने पर ₹25000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जिससे कि प्रदेश की बेटियों के अंतर्गत साक्षरता दर में वृद्धि की जा सके। यह योजना प्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana के संचालन से बेटियों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। यह योजना महिलाओं के अंतर्गत शिक्षा प्राप्त करने की भावना को प्रोत्साहित करेगी। इसके अलावा इस योजना के संचालन से बाल विवाह को भी रोका जा सकेगा। सरकार द्वारा लाभ की राशि का भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से बालिका के बचत खाते में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

  • योजना का मुख्य उद्देश्य उद्देश्य बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • इस योजना के संचालन से बेटियों को स्नातक होने के पश्चात प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • यह योजना बेटियों के अंतर्गत साक्षरता दर को बढ़ाएगा।
  • Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana का लाभ केवल वही बेटियां प्राप्त कर सकेंगी जिन्होंने रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से डिग्री की प्राप्ति की है।
  • यह योजना बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाएगी।
  • इसके अलावा इस योजना के संचालन से बेटियों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
  • मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बाल विवाह को रोकने में भी कारगर साबित होगी।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना

Key Highlights Of Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना
किसने आरंभ कीबिहार सरकार
लाभार्थीबिहार के नागरिक
उद्देश्यशिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना
साल2023
राज्यबिहार
आवेदन का प्रकारऑनलाइन तथा ऑफलाइन

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत लांच की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश की बालिकाओं को स्नातक की डिग्री प्राप्त करने पर ₹25000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • जिससे कि प्रदेश की बेटियों के अंतर्गत साक्षरता दर में वृद्धि की जा सके।
  • यह योजना प्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगी।
  • इसके अलावा Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana के संचालन से बेटियों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
  • यह योजना महिलाओं के अंतर्गत शिक्षा प्राप्त करने की भावना को प्रोत्साहित करेगी।
  • इसके अलावा इस योजना के संचालन से बाल विवाह को भी रोका जा सकेगा।
  • सरकार द्वारा लाभ की राशि का भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से बालिका के बचत खाते में किया जाएगा।

यह भी पढ़े: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

आवेदन फॉर्म भरने से संबंधित कुछ दिशा-निर्देश

  • इस योजना के अंतर्गत एक विद्यार्थी द्वारा केवल एक बारी आवेदन किया जा सकता है।
  • बालिकाओं द्वारा अपलोड किए गए फोटो का आकार 50kb से कम होना चाहिए।
  • हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिकाओं को आधार कार्ड एवं कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे जोकि ब्लैक एंड वाइट पीडीएफ फाइल में होने चाहिए एवं फाइल साइज 500 केबी से कम होना चाहिए।
  • बालिकाओं को आवेदन बनने के पश्चात आवेदन के प्रारूप को भी प्रिंट करना होगा।
  • सबमिट करने के पश्चात बालिकाओं के द्वारा कोई भी संशोधन नहीं किया जा सकता है।
आवेदन करने की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • बालिका बिहार की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • बालिका द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आवेदन किया होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको बालिका प्रोत्साहन स्नातक योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आप सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Comment