उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को भूमि संबंधित सभी जानकारियों को एक जगह देखने के लिए भू अभिलेख पोर्टल का Online Portal प्रदान किया है जिसके माध्यम से राज्य के सभी नागरिक अपनी भूमि का खसरा,खतौनी, जमाबंदी ऑनलाइन माध्यम से देख सकेंगे और उसे Download कर सकेंगे जिसके लिए अब उन्हें किसी भी सरकारी कार्यालयों एवं तहसील के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आज इस Article में हम आपको Uttarakhand Land Record की Website से घर बैठे किस प्रकार से जमीन का विवरण देखा जा सकता है उसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे और उसके साथ ही साथ खसरा खतौनी नंबर किस प्रकार से निकालते हैं उससे संबंधित जानकारी आपको देंगे
Bhulekh Uttarakhand 2023
उत्तराखंड में बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर अपनी भूमि की जानकारी प्राप्त करने के लिए पटवारी लेखपाल एवं तहसील के चक्कर लोगों को काटने पड़ते हैं और काफी ज्यादा जी हजूरी भी करनी पड़ती है ऐसे में देश में हो रहे Digital करण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी इसमें एक कदम आगे बढ़ाते हुए भूलेख उत्तराखंड की Online Portal का शुभारंभ किया है जिसके द्वारा अब घर बैठे ही डिजिटल करण के माध्यम से जमीन से जुड़ी हुई सभी जानकारी जैसे Khasra,Khatauni,Jamabandi ऑनलाइन माध्यम से देखा जा सकता है और इसके साथ ही साथ अब कोई भी नागरिक अपने भूमि का नक्शा यानी भू नक्शा आसानी से अपने Mobile में पर देख सकेगा
यह सारी सुविधा सरकार ने Bhulekh Official Website जिसे देवभूमि पोर्टल भी कहा जाता है उस पर उपलब्ध कराया है खास करके क्षेत्रों में डिजिटल करण को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल
Bhulekh Uttarakhand Portal को Online शुरू करने का उद्देश्य
उत्तराखंड राज्य में हमेशा से यह देखने को मिला है कि जब भी किसी व्यक्ति को अपनी जमीन की जानकारी एवं विवरण प्राप्त करना होता था तो उन्हें सबसे पहले पटवारी, लेखपाल या फिर तहसील जाकर ही उन जानकारी को हासिल करना पड़ता था ऐसे में उनके समय और पैसों दोनों की खपत हो जाती थी और जैसा कि हम जानते हैं कि उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है जिसके द्वारा बहुत से लोग गांव से शहर में आने के लिए काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करते हैं
इन्हीं सब समस्याओं को देखकर अब उत्तराखंड सरकार ने भूलेख उत्तराखंड पोर्टल के माध्यम से इन सभी परिस्थितियों को खत्म करते हुए ऑनलाइन माध्यम से खसरा, खतौनी जमाबंदी एवं जमीन से जुड़े हुए सभी विवरण को डिजिटल करण के माध्यम से राज्य के नागरिकों को प्रदान किया है जिससे अब उनके समय में भी बचत होगी और वह घर बैठे ही आसानी से अपनी जमीन से जुड़ी हुई सभी जानकारियां हासिल कर सकेंगे।
Bhulekh Uttarakhand 2023 Highlights
लेख | भूलेख उत्तराखंड 2023 |
शुभारंभ | उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा |
विभाग | राजस्व विभाग, उत्तराखंड सरकार |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
उद्देश | नागरिकों का ऑनलाइन माध्यम से खसरा खतौनी एवं जमाबंदी की जानकारी प्रदान करना |
Helpline Number | 0135 -266344, 0135- 266308 |
Bhulekh Uttarakhand Portal किन जिलों में व्यवस्थित रूप से संचालित है उसकी लिस्ट
- Almoda
- Uttarkashi
- Chamoli
- Pauri Garhwal
- Bageshwar
- Pithoragarh
- Udham Singh Nagar
- Champawat
- Tehri Garhwal
- Dehradun
- Nainital
- Haridwar
- Rudraprayag
यह भी पढ़े: उत्तराखंड पेंशन योजना
Bhulekh Uttarakhand Portal के माध्यम से खसरा खतौनी देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको उत्तराखंड भू अभिलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा
- जहां पर आपको अपने जिले और तहसील को चुनना होगा और OK के Button पर Click कर देना होगा
- जिसके बाद आपके सामने तहसील के अंतर्गत सभी गांव की सूची दर्शाई जाएगी जिसमें आपको अपने गांव का नाम खोज कर उस पर Select कर देना होगा
- अब आपको Search Box में जाकर खातेदार का नाम, खसरा संख्या, गाटा संख्या इन सभी में से किसी एक विकल्प के तौर पर दर्ज करके Search के Button पर Click कर देना होगा।
- जिसके बाद आपको खातेदार का नाम प्रदर्शित कर दिया जाएगा जिस पर आपको Click कर देना होगा और उसके बाद उद्धरण देखे के Option पर Click करना होगा
- अब आपके सामने जमीन से जुड़ी हुई सभी जानकारियां प्रदर्शित कर दी जाएंगी और आपका खसरा खतौनी का विवरण भी दर्शा दिया जाएगा।
- यदि आप इसे Print करना चाहते हैं तो आसानी से Printout निकाल भी सकते हैं।
उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन होने से लाभ
- अब नागरिकों को किसी भी सरकारी कार्यालयों की चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
- Bhulekh Uttarakhand Portal ऑनलाइन माध्यम से हो जाने से अब राज्य के नागरिकों को खसरा खतौनी एवं जमाबंदी की जानकारी घर बैठे ही प्राप्त हो जाएगी
- राजस्व विभाग में रिश्वतखोरी भ्रष्टाचार एवं धांधली को रोका जा सकेगा
- अब राज्य में पटवारी और लेखपाल किसी भी भूमि के संबंध विवाद को लेकर मनमानी नहीं कर सकेंगे
- अब राज्य का प्रत्येक नागरिक खसरा खतौनी एवं अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन माध्यम से Download कर सकेगा
- उत्तराखंड भूलेख पोर्टल के माध्यम से अब जमीन संबंधित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की जा सकेगी और ऐसे में सभी कार्य में पारदर्शिता देखने को मिलेगी।