bor.up.nic.in प्रमाण पत्र सत्यापन, Certificate Verification राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं digital india campaign के अंतर्गत सरकार द्वारा सभी प्रकार की सेवाएं online उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी सभी सरकारी सेवाएं online उपलब्ध करवाने के लिए bor.up.nic.in portal launch किया गया है। इस portal के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों द्वारा विभिन्न प्रकार के certificate के अंतर्गत आवेदन, verification आदि किया जा सकेगा। इस लेख में आपको bor.up.nic.in का पूरा ब्यौरा प्राप्त होगा। इस लेख को पढ़कर आप इस योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र सत्यापन, certificate verification आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं कैसे इस portal का लाभ प्राप्त करें।

bor.up.nic.in प्रमाण पत्र सत्यापन

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामित्व एवं अन्य सरकारी दस्तावेजों को ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से bor.up.nic.in portal launch किया है। इस portal के माध्यम से उत्तर प्रदेश के नागरिक घर बैठे राजस्व तथा अन्य विभागों से संबंधित दस्तावेजों के लिए online आवेदन कर सकेंगे। प्रदेश के नागरिकों को यह आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे इस portal के माध्यम से online आवेदन एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर सकेंगे। इस portal के माध्यम से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता बनी रहेगी। भ्रष्टाचार को रोकने में भी ये पोर्टल कारगर साबित होगा। इन दस्तावेजों के माध्यम से देश के नागरिक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: UP Pension Yojana 

bor.up.nic.in प्रमाण पत्र सत्यापन का उद्देश्य

  • bor.up.nic.in प्रमाण पत्र सत्यापन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रमाण पत्रों को बनवाने एवं सत्यापन करने की प्रक्रिया को online उपलब्ध करवाना है।
  • अब प्रदेश के नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • नागरिक घर बैठे इस portal के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
  • इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • इस portal के माध्यम से प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
  • यह portal भ्रष्टाचार की दर को भी घटाएगा।
  • इस portal के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।

यह भी पढ़े: UP e Sathi Portal 

Key Highlights Of bor.up.nic.in

योजना का नामbor.up.nic.in प्रमाण पत्र सत्यापन
किसने आरंभ कीउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यविभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
साल2023
राज्यउत्तर प्रदेश
आवेदन का प्रकारOnline

bor.up.nic.in प्रमाण पत्र सत्यापन के लाभ तथा विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामित्व एवं अन्य सरकारी दस्तावेजों को ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से bor.up.nic.in portal launch किया है।
  • इस portal के माध्यम से उत्तर प्रदेश के नागरिक घर बैठे राजस्व तथा अन्य विभागों से संबंधित दस्तावेजों के लिए online आवेदन कर सकेंगे।
  • प्रदेश के नागरिकों को यह आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • वह घर बैठे इस portal के माध्यम से online आवेदन एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर सकेंगे।
  • इस portal के माध्यम से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता बनी रहेगी।
  • भ्रष्टाचार को रोकने में भी ये पोर्टल कारगर साबित होगा।
  • इन दस्तावेजों के माध्यम से देश के नागरिक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
पात्रता
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के दस्तावेज वर्ष 2015 के बाद बना होने चाहिए।
  • प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए आवेदक के पास आवेदन फॉर्म का एप्लीकेशन नंबर या सर्टिफिकेट का प्रमाण पत्र संख्या होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि।

प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन करें

  • आपको राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
bor.up.nic.in
bor.up.nic.in
bor.up.nic.in
Certificate Apply
  • अब आपकी स्क्रीन पर ई डिस्टिक पोर्टल खोलकर आएगा।
  • अब प्रमाण पत्र सत्यापन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपना एप्लीकेशन नंबर तथा सर्टिफिकेट आईडी दर्ज करें।
  • इसके बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार का प्रमाण पत्र सत्यापन कर सकेंगे।

राजस्व विभाग पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

सेवाएं
भूलेख (खतौनी )
भूलेख (खसरा)
भूलेख (भू – नक्शा / शजरा)
राजस्व न्यायालय कम्पूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली
स्वामित्व
उत्तराधिकारी / वरासत (धारा – 33) हेतु आवेदन
नामांतरण (धारा-34) हेतु आवेदन
गैर कृषक भूमि (धारा -80 )
आय / जाति / निवास प्रमाण पत्र
एंटी भू – माफिया पोर्टल (भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत )
हैसियत प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
वसूली प्रमाण पत्र
बीमा योजना कम्पूटरीकरण
चकबंदी न्यायालय कम्पूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली
अनावासीय एवं आवासीय निर्माण कार्यों का वित्तीय एवं भौतिक प्रगति
सन 1952 फसली वर्ष 1359 वाटर बॉडीज की गटावार स्थिति
रेवेन्यू सॉफ्ट
भू – मानचित्र कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली
मिलान खसरा
अभिलेखों का आधुनिकरण
ई – ऑफिस
ई – मेल
सरकारी मुकदमों का अनुश्रवण

1 thought on “bor.up.nic.in प्रमाण पत्र सत्यापन, Certificate Verification राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश”

Leave a Comment