CG Bhuiyan: छत्तीसगढ़ भू-अभिलेख, खसरा/खतौनी विवरण ऑनलाइन चेक

केंद्र सरकार के द्वारा जब से देश में डिजिटल करण को बढ़ावा दिया जा रहा है उसके बाद ही राज्य सरकारों ने भी प्रदेशों में डिजिटल क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा लिया है ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को सुविधा प्रदान करते हुए भूमि की जानकारी Digital तौर पर देने का शुभारंभ कर दिया है जो कि सीजी भुइयां के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा अब कोई भी व्यक्ति अपनी भूमि संबंधित रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से शुरू की गई CG Bhuiyan: छत्तीसगढ़ भू-अभिलेख, खसरा/खतौनी विवरण के बाबत सभी जानकारी प्रदान करेंगे जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ भू अभिलेख खसरा खतौनी आदि का विवरण देखा जाता है।

CG Bhuiyan

छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से शुरू किया गया सीजी भुइयां एक प्रकार का आधिकारिक पोर्टल है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिकों को उनके जमीन के रिकॉर्ड खसरा खतौनी आदि की विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी सरल भाषा में कहें तो यह राज्य में भूमि अभिलेखों का Digital Program है जोकि राज्य के नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में से एक है राज्य सरकार ने अपने नागरिकों को होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए इस Official Portal की शुरुआत की जिससे आप सभी नागरिक आसानी से घर बैठे ही अपनी भूमि का विवरण अपने मोबाइल फोन में देख सकेंगे इस Portal को शुरू करने का यही कारण था कि राज्य को Digital व्यवस्था से जोड़ा जा सके और यहां भी एक व्यवस्थित संचार व्यवस्था कायम की जा सके।

यह भी पढ़े: भूमि जानकारी

छत्तीसगढ़ भू-अभिलेख,खसरा/खतौनी विवरण का मुख्य उद्देश्य

राज्य में डिजिटलकरण ना होने के कारण राज्य के नागरिकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था जिसके लिए उन्हें अपनी जमीन के रिकॉर्ड खसरा खतौनी हेतु सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसमें उनका समय बर्बाद होता था परंतु इन्हीं सब परिस्थितियों को देखकर राज्य सरकार ने सीजी भुइया का आधिकारिक पोर्टल लांच किया जिसके माध्यम से अब घर बैठे ही नागरिक आसानी से अपना खसरा खतौनी और जमीन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकेंगे जब से यह Portal को धरातल पर व्यवस्थित रूप से शुरू किया गया है ऐसे में भ्रष्टाचार में भी कमी देखने को मिली है जो कि पहले सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पर काफी ज्यादा बढ़ चुका था।

CG Bhuiyan 2023 Highlights

योजना CG Bhuiyan: छत्तीसगढ़ भू-अभिलेख, खसरा/खतौनी विवरण
वर्ष2023
मंत्रालयराजस्व विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देशप्रदेश में डिटेल करो को बढ़ावा देना एवं नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
विकसित केंद्रNational Informatics Centre (NIC)

CG Bhuiyan का लाभ

  • छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से शुरू किए गए इस आधिकारिक पोर्टल के सहायता से अब राज्य के नागरिक घर बैठे ही अपने भूमि संबंधी अभिलेखों की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
  • सीजी भुइयां आधिकारिक पोर्टल की सहायता से अब आप भूमि अभिलेखों को आसानी से Dpwnload भी कर सकेंगे।
  • इसके माध्यम से अब भ्रष्टाचार में कमी देखने को मिलेगी और नागरिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • राज्य में बड़ी हुई चोर बाजारी को इस आधिकारिक पोर्टल के सहायता से कम किया जाएगा।
  • इस पोर्टल को इस्तेमाल करना काफी सरल है जोकि राज्य के किसी भी व्यक्ति को आसानी से समझ में आ जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से आप अपने बहुत से ऐसे सरकारी कार्य हैं जो आसानी से Registration प्रक्रिया के द्वारा कर सकेंगे।

भू अभिलेखों के जिलों की List

रायपुरधमतरीमुंगेली
रायगढ़दंतेवाड़ाबीजापुर
नारायणपुरबिलासपुरमहासुमुंद
बेमेतराबस्तरकोरिया
कोरबाबलरामपुरबलौदा बाजार
बालोदकांकेरदुर्ग
गरियाबंदसुकमासूरजपुर
सुरगुजाजशपुरकबीरधाम
राजनांदगांवजांजगीर चम्पा

CG Bhuiyan:नक़ल रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड  कैसे करे?

यदि आप सीजी भुइया के Official Portal के माध्यम से ऑनलाइन अपनी भूमि की नकल Report Download करना चाहते हैं तो इसका तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

CG Bhuiyan
CG Bhuiyan
CG Bhuiyan
CG Bhuiyan Apply
  • जिसके बाद आपके सामने फिर से एक नया Page Open होकर आ जाएगा जिसमें आपको अपने ग्राम(Village)का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी जिला, तहसील, ग्राम आदि का चयन कर देना होगा
  • अब आपसे आपका खसरा नंबर संख्या को दर्ज करने को कहा जाएगा जिसे आप व्यवस्थित रूप से दर्ज कर दे।
  • अब आपको अपनी कुछ Basic Details जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को दर्ज कर देना होगा
  • अंत में आपको Report के Option पर Click करके अपनी खसरा रिपोर्ट को Download कर लेना होगा।

भू नक्शा,खसरा नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक हैं और आप अपनी जमीन का भू नक्शा, खसरा नक्शा ऑनलाइन माध्यम से देखना चाहते हैं तो उसका तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ राज्य की CG Bhuiyan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा
  • जहां पर आप को  नक्शा देखें के Option पर Click कर देना होगा
Bhu Naksha
Bhu Naksha
  • अब आपके सामने फिर से एक नया Page Open होकर आएगा जिसमें आपको District,Tehsil, Block,Village, आदि का चयन करना होगा
  • अब आपके सामने सभी प्रकार का नक्शा दिखाई देगा जिसमें आपको  खसरा नंबर पर Click कर देना होगा
Khasra Number
Khasra Number
  • अब आपको खसरा नक्शा के विकल्प पर Click करना होगा जहां पर आपको  नक्शा की संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी जाएगी
  • जिसके बाद आप उस नक्शे को आसानी से Download करके Printout भी कर सकते हैं।

Leave a Comment