दिल्ली की राज्य सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है जिसे हम डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 के नाम से जानते हैं इस योजना के माध्यम से राज्य के जितने भी मध्यम वर्गीय परिवार हैं जिनके पास घर मकान नहीं है उन्हें लकी ड्रा के माध्यम से सरकार घर मुहैया कराने का कार्य कर रही है और उसके साथ ही साथ उन्हें फ्लैट खरीदने पर लगभग ₹500000 तक की छूट प्रदान कर रही है सरकार यह योजना इसलिए लाई है ताकि राज्य के जितने भी निर्धन एवं गरीब परिवार के बेघर लोग हैं उन्हें घर मुहैया कराया जा सके तो आइए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको DDA Housing Scheme 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।
DDA Housing Scheme 2023
दिल्ली सरकार की तरफ से प्रत्येक वर्ष 5000 घरों का निर्माण डीडीए हाउसिंग स्कीम के माध्यम से किया जाएगा इसकी जिम्मेदारी Delhi Development Authority को प्रदान की गई है यह योजना निम्न,मध्य एवं उच्च वर्ग के लोगों के लिए चलाई गई है यदि देखा जाए तो इस योजना के माध्यम से 10300 नए घरों की नीलामी होनी बाकी है जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में आता है उन्हें नरेला में 960 Flats प्रदान किया जाएगा और निम्न आय वर्ग के लोगों को 8383 फ्लैट देने का कार्य किया जाएगा और मध्यम श्रेणी के परिवार को 579 फ्लैट वसंत कुंज में सरकार की तरफ से प्रदान किया जाएगा ये योजना विधवा महिलाओं के लिए भी विशेष तौर पर बनाई गई है जिन्हें Narela और Rohini में लगभग 1000 फ्लैट की सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़े: Pradhan Mantri Awas Yojana
डीडीए हाउसिंग स्कीम का मुख्य उद्देश्य
वर्तमान समय में बड़े शहरों में घर मकान लेना काफी ज्यादा दिक्कत माना जाता है क्योंकि कीमतों की बढ़ोतरी की वजह से हर कोई शहरों में घर लेने में सक्षम नहीं है ऐसे में दिल्ली सरकार ने अपने नागरिकों की परिस्थितियों को समझकर DDA Housing Scheme की शुरुआत की जिसके माध्यम से कम रेट में दिल्ली के गरीब,मध्यम,विधवा,महिला वर्गीय परिवारों को आवास प्रदान किया जा सके इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होता है जिसके बाद लकी ड्रा के माध्यम से घर दिया जाता है गत वर्ष 2019 में 18000 फ्लैट और 2021 में 5000 Flats लोगों को प्रदान किया गया था और सरकार का भी यही उद्देश्य रहा है कि सभी नागरिक अपने स्वयं के घर में रहे जिससे उन्हें कम सस्ती दरों पर आवास मुहैया कराया जा सके।
DDA Housing Scheme Highlights
योजना | डीडीए हाउसिंग स्कीम |
वर्ष | 2023 |
मंत्रालय | दिल्ली विकास प्राधिकरण |
लाभार्थी | राज्य के सभी वर्गों के नागरिक |
उद्देश | देश में जितने भी बेघर लोग हैं उन्हें आवास प्रदान करना |
फ्लैट बिक्री संख्या | 10300 फ्लैट |
डीडीए हाउसिंग स्कीम का लाभ
दिल्ली सरकार की तरफ से शुरू की गई DDA Housing Scheme का लाभ वर्तमान समय में सभी वर्ग के लोगों को प्रदान किया जा रहा है जिसके माध्यम से लोग अब अपने स्वयं के आवास में रह रहे हैं निम्नलिखित हम आपको उन लाभ के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं
- दिल्ली सरकार की तरफ से जितने भी आवेदक हैं उन्हें सस्ते दरों में घर प्रदान किया जाएगा
- इस योजना के अंतर्गत जो लकी ड्रा निकाला जाता है वह कंप्यूटर के माध्यम से ही निकाला जाता है जिससे किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का धोखा बिल्कुल नहीं हो सकता
- सरकार की तरफ से जो घर लोगों को प्रदान किए जाएंगे वह सभी सुविधाओं से जुड़े होंगे और उसमें ₹500000 तक की छूट भी प्रदान की जाएगी
- प्रदान किए जाने वाले Flats में गाड़ी पार्किंग और Lift की भी सुविधा दी जाएगी
- इस योजना के माध्यम से दिल्ली में अब ज्यादा संख्या में लोगों के पास अपना खुद का घर हो जाएगा
- विधवा महिलाओं के लिए भी नरेला में 1000 फ्लैट बनाए जा रहे हैं
- इस योजना के माध्यम से वर्ष 2019 में लगभग 18000 फ्लैटों का निर्माण करा कर लोगों को प्रदान किया गया।
DDA Housing Scheme में पंजीकृत बैंक
- State Bank of India
- Kotak Mahindra Bank
- Central Bank of India
- HDFC Bank
- Yes Bank
- Axis Bank
- ICICI Bank
- IDBI Bank
DDA Housing Flat Rate:
Sr.No | Category | Flat Size | Flat Rate |
1 | Lower Income Group | 28.34 से 52.60 Sq/M | 14.95 – 28. 54 Lacs |
2 | Economically Weaker Sections | 24.19 से 70.57 Sq/M | 11.76 – 59.57 Lacs |
3 | Middle Income Group | 60.04 से 109.88 Sq/M | 30.24 – 70.07 Lacs |
4 | Higher Income Group | 77.57 से 142 Sq/M | 41.62- 1.40 करोड़ |
डीडीए हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत पात्रता
DDA Housing Scheme के अंतर्गत फ्लैट लेने के लिए सरकार के द्वारा कुछ पात्रता भी जारी की गई है जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता को दिल्ली राज्य का ही मूल निवासी होना चाहिए
- ये योजना केवल उन्हीं लोगों के लिए मान्य है जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है तभी वह आवेदन कर सकते हैं
- यदि इस योजना के अंतर्गत पति और पत्नी दोनों Flat के लिए आवेदन करते हैं और लकी ड्रा में दोनों का ही नाम आ जाता है तो ऐसे में दोनों एक ही परिवार के माने जाएंगे और उन्हें एक ही फ्लैट प्रदान किया जाएगा
- आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
DDA FLAT योजना हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Voter ID Card
- Domicile Certificate
- Caste Certificate
- Mobile Number
- Age Certificate
- Passport Size Photo
- Bank Account Details
डीडीए फ्लैट योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया
यदि आप भी दिल्ली सरकार की तरफ से शुरू की गई योजना DDA Housing Scheme के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो उसका ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का तरीका हम निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।
- सबसे पहले आपको Delhi Development Authority के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको Application Form का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
- जिसके बाद आप एक नए Page पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको Registration के विकल्प पर Click कर देना होगा।
- अब यहां पर आवेदन कर्ता को अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए उसे अपना नाम जन्मतिथि मोबाइल नंबर Aadhaar Card आदि जैसी Basic Details दर्ज कर देनी होगी।
- और फिर उसके बाद आपको User ID और Password आपके Registered Mobile Number पर भेज दिया जाएगा।
- आपको Login पर जाना होगा जहां पर आपको User ID, Password और Captcha Code डालकर दर्ज कर देना होगा
- इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खोल कर आएगा जिसमें आपको Bank Account Details को दर्ज करना होगा।
- और जितने भी दस्तावेज मांगे गए हैं उस पर अपना हस्ताक्षर करके Upload कर देना होगा
- इसके बाद आपके सामने एक घोषणापत्र आएगा जिस पर आपको Tick का निशान करना होगा और आवेदन फॉर्म को जमा कर देना होगा
- अब आपको अपने आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा करना होगा जो कि आप Net Banking आदि के माध्यम से जमा कर सकते हैं
- और इस प्रकार आपको Print out निकाल कर अपने आवेदन को पूर्ण कर लेना होगा।