वर्तमान समय में भारतीय डाक सेवा देश की सबसे पुरानी सेवा है जोकि देश के नागरिकों को कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करती है ऐसे में भारतीय डाक विभाग के द्वारा स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए दीनदयाल स्पर्श योजना की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से जो भी कक्षा 6 से 9 तक के बच्चे डाक टिकट संग्रह में रुचि रखते हैं उन्हें प्रतिवर्ष ₹6000 की छात्रवृत्ति प्रदान करने का कार्य किया जाएगा जिससे लोगों में डाक टिकटों के प्रति अभिरुचि और इसका प्रचार प्रसार को भी बढ़ावा प्राप्त होगा हालांकि Deen Dayal Sparsh Yojana का लाभ लेने के लिए छात्रों को लिखित एवं मौखिक क्विज प्रतियोगि परीक्षा के अंतर्गत फिलैटली संबंधित प्रोजेक्ट कार्य करना होगा जिसके बाद विजेताओं को चिन्हित करके उन्हें लाभान्वित किया जा सकेगा।
Deen Dayal Sparsh Yojana 2023
वर्तमान समय में देश में फिलैटली को बढ़ावा देने और डाक विभाग के प्रति लोगों को प्रचार प्रसार की भावना उत्पन्न करने के लिए Deen Dayal Sparsh Yojana की शुरुआत की गई है जोकि देश के कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9th के छात्रों को इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने पर ₹500 प्रतिमाह की दर से 6000 सालाना छात्रवृत्ति देने का कार्य किया जाएगा हाल ही में 2023 में अखिल भारतीय स्तर पर लगभग 920 छात्रों का इस योजना के माध्यम से चयन करके लाभान्वित किया गया था लेकिन इस योजना के अंतर्गत केवल उन छात्रों को लाभ प्रदान किया जाएगा जो फिलैटली क्लब का सदस्य होगा।हालांकि इस योजना के अंतर्गत सभी डाक परिमंडल के द्वारा अधिकतम 40 छात्रों का ही चयन किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: Post Office Saving Scheme
दीनदयाल स्पर्श योजना का उद्देश्य क्या है?
जैसा कि हम सब जानते हैं कि देश में भारतीय डाक सेवा सबसे पुरानी सेवा मानी जाती है ऐसे में उसकी संस्कृति एवं उपलब्धियों से संबंधित डाक टिकट को संग्रह करने के लिए जो छात्र रुचि रखते हैं उन्हें प्रोत्साहित करके छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ऐसे में उन सभी छात्रों को भारतीय डाक विभाग के द्वारा ₹500 प्रति माह की दर से ₹6000 वार्षिक देने का कार्य किया जाता है जिससे इन बच्चों के अंदर डाक टिकट को संग्रह करने का शौक उत्पन्न हो जिससे वह छोटी आयु में ही अपने फिलैटली के शौक को बढ़ावा दे सकेंगे क्योंकि आगे चलकर शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी ज्यादा लाभकारी साबित हो सकेगा।
Key Highlights of Deen Dayal Sparsh Yojana
योजना | दीनदयाल स्पर्श योजना 2023 |
संचालन | केंद्र सरकार द्वारा |
विभाग | भारतीय डाक विभाग |
लाभार्थी | देश के समस्त कक्षा 6th,7th,8th और 9th कक्षा के बच्चे |
उद्देश्य | भारतीय डाक सस्कृति को डाक टिकट संग्रह के क्षेत्र में बढ़ावा प्रदान करना |
छात्रवृत्ति राशि | ₹6000/- |
दीनदयाल स्पर्श योजना का लाभ
- जो भी छात्रों का नाम लाभांवित सूची में उन्हें Indian Post Payment Bank या फिर डाकघर बचत बैंक की कोर बैंकिंग सुविधा वाली शाखा के अंतर्गत अपने माता पिता से जुड़ा हुआ एक संयुक्त खाता खुलवाना अनिवार्य होगा।
- प्रत्येक डाकघर परिमंडल के द्वारा छात्रवृत्ति के लिए लाभार्थी अभ्यार्थियों को चयन किया जाएगा जिसके बाद ही IPPB को लाभार्थी सूची को प्रदान कर दिया जाएगा।
- Indian Post Payment Bank के द्वारा ही प्रत्येक चयनित अभ्यर्थियों को तिमाही आधार पर ₹1500 छात्रवृत्ति के तौर पर प्रदान किए जाएंगे।
- इस Deen Dayal Sparsh Yojana के माध्यम से छात्रों को प्रतिमाह ₹500 की दर से ₹6000 वार्षिक छात्रवृत्ति के तौर पर प्रदान किए जाएंगे।
- इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से भारतीय डाक सेवा से संबंधित संस्कृति और विरासत को जोड़ कर रखा जा सकेगा।
- इसके माध्यम से भारतीय डाक सेवा का प्रचार प्रसार और छात्रों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा सकेगा।
Deen Dayal Sparsh Yojana हेतु पात्रता
- इस महत्वपूर्ण दीनदयाल स्पर्श योजना के अंतर्गत केवल छठवीं सातवीं आठवीं और नौवीं कक्षा के छात्र ही आवेदन के पात्र होंगे।
- जो भी छात्र मान्यता प्राप्त स्कूल अथवा विद्यालय के अंतर्गत पढ़ाई करता है वही इस योजना का पात्र कहलाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत केवल वही छात्र आवेदन कर सकेंगे जो फिलैटली क्लब का सदस्य होगा।
- जिन छात्रों ने अपनी पिछली कक्षा में न्यूनतम 60% अंक लाए हैं उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा हालांकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए न्यूनतम 55% अंको की पात्रता रखी गई है।
दीनदयाल स्पर्श योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया क्या है?
Deen Dayal Sparsh Yojana के अंतर्गत जो भी छात्र आवेदन करना चाहता है उसे सबसे पहले फिलेटली डाक संग्रह हेतु आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा और जैसा कि आपको फिलैटली का मतलब बताया गया है कि यह भारतीय संस्कृति,विरासत एवं उपलब्धियों से संबंधित डाक टिकट को संग्रह करने के कार्य को कहा जाता है जिससे स्कूली छात्र इस क्षेत्र में भारतीय डाक सेवा का प्रचार एवं प्रसार कर सकेंगे हालांकि इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्रों को मौखिक एवं लिखित क्विज प्रतियोगिता को देना होगा जिसमें यदि कोई विद्यार्थी उत्तीर्ण होता है तो उसका नाम लाभांवित सूची में नाम दर्ज कर दिया जाएगा जिसके बाद उसे छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
दीनदयाल स्पर्श योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
- यदि आप दीनदयाल स्पर्श योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले Indian Post की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा।
- जहां पर आपको Deen Dayal Sparsh Yojana का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
- उसके बाद आपके सामने इस योजना का Application Form खुल कर आजाएगा।
- जिसमें आपको अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ-साथ अपने Basic Details की जानकारी को भी दर्ज कर देना होगा।
- सभी जानकारियों को पूर्ण रूप से दर्ज करने के बाद आपको नीचे दिए गए Submit के Option पर Click कर देना होगा
- इस प्रकार से आपका आसानी से दीनदयाल स्पर्श योजना के अंतर्गत आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
दीनदयाल स्पर्श योजना से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
भारतीय संस्कृति,विरासत एवं उपलब्धियों से संबंधित डाक टिकट को संग्रह करने के लिए स्कूली छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु इस महत्वपूर्ण योजना को शुरू किया गया है जिससे भारतीय डाक सेवा का बेहतर तरीके से प्रचार-प्रसार हो सके।
देश के जितने भी कक्षा 6 से लेकर 9 मई तक के छात्र हैं उन्हें इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा इसके लिए उन्हें किस प्रतियोगिता के अंतर्गत आवेदन करना होगा जिसके बाद जो भी छात्र इस प्रतियोगिता में उत्तर होगा उसे ही लाभ प्रदान किया जाएगा।
Indian Post Payment Bank या फिर डाकघर बचत बैंक की कोर बैंकिंग सुविधा वाली शाखा में सबसे पहले छात्रों को अपने माता पिता से जुड़ा हुआ एक खाता खुलवाना अनिवार्य होगा जिसके बाद ही उन्हें इस योजना के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।