दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी: Delhi Bhulekh Khasra Khatauni जमाबंदी नकल

दिल्ली की राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देने के लिए बहुत से योजनाओं का शुभारंभ करती है तथा उसके साथ ही साथ उन Portal की भी शुरुआत करती है जिसमें प्रदेशवासियों को सुविधाएं प्रदान की जा सके उन्हीं में से एक दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी को ऑनलाइन माध्यम से देखने के लिए Portal जारी किया है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति दिल्ली भूलेख के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से अपने भूमि रिकॉर्ड को कभी भी देख सकता है जिससे ज्ञात हो सके जमीन का मालिकाना हक किसका है और उससे बाबत सभी जानकारियां विस्तार से प्राप्त की जा सके तो आज हम आपको Delhi Bhulekh Khasra Khatauni से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं।

Delhi Bhulekh Khasra Khatauni

आज के समय में जमाबंदी खतौनी नकल का रिकॉर्ड अपने पास रखना अति आवश्यक माना जाता है क्योंकि प्रतिदिन हम जमीन को लेकर कोई ना कोई विवाद देखते आते हैं इसलिए इन Land Record को सबूत के तौर पर रखा जाना चाहिए इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने दिल्ली भूलेख का आधिकारिक पोर्टल लॉन्च किया है जिसके अंतर्गत आप खसरा, खतौनी नकल, जमाबंदी नकल आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस Portal के माध्यम से आप अपनी जमीन के रिकॉर्ड को व्यवस्थित रूप से देख सकते हैं या फिर किसी भी जमीन को आप को खरीदना है तो उसकी जानकारी आप इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं कि यह जमीन किसकी है और इस पर मालिकाना हक किसका है।

यह भी पढ़े: State Wise Land Records 

दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी Portal को लॉन्च करने का उद्देश्य

दिल्ली सरकार की तरफ से शुरू की गई Delhi Bhulekh Khasra Khatauni का Online Portal को Launch करने का जो मुख्य उद्देश है वह ये है कि राज्य के नागरिकों को उनकी भूमि से संबंधित रिकॉर्ड ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किए जा सके तथा इसके साथ ही साथ यदि कोई व्यक्ति किसी की जमीन खरीद रहा है तो उसे इस अधिकारी पोर्टल की सहायता से उस जमीन के बाबत सभी जानकारी प्राप्त हो सके और भूमि का सारा रिकॉर्ड सुरक्षित रह सके बहुत बार ये देखने को मिला है कि राज्य में भूमि को लेकर काफी ज्यादा विवाद होता रहता है जिस पर किसी अन्य के द्वारा मालिकाना हक दर्शाया जाता है इन्हीं सब परिस्थितियों को देखकर सरकार ने दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी की पोर्टल लांच किया जिससे जमीन से संबंधित सारी जानकारियां इस Portal पर आसानी से प्राप्त हो जाएंगे।

Delhi Bhulekh Khasra Khatauni Highlights

लेख दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी
राज्यदिल्ली
विभागराजस्व विभाग,दिल्ली सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देशप्रदेशवासियों को उनकी भूमि से संबंधित रिकॉर्ड का विवरण ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत करना
प्रक्रियाऑनलाइन

Delhi Bhulekh Khasra Khatauni का लाभ

  • दिल्ली सरकार की तरफ से शुरू किया गया Portal की सहायता से प्रदेश वासी अब अपनी भूमि का रिकॉर्ड ऑनलाइन माध्यम से आसानी से देख सकेंगे
  • अब ऑनलाइन माध्यम से आप बहुत सी योजनाओं से जुड़ सकेंगे और फसल बीमा का भी लाभ ले सकेंगे
  • इस Portal की सहायता से आप जमीन की रजिस्ट्री की सारी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे
  • ऑनलाइन माध्यम से आप जमीन के कागजों को व्यवस्थित करके Bank Loan भी प्राप्त कर सकेंगे
  • अब अपने जमीन की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Delhi Bhulekh Khasra Khatauni की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकेंगे इसके लिए आपको बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
  • जमीन को लेकर होने वाले भूमि विवाद से मुक्ति मिलेगी और ऑनलाइन माध्यम से जिसकी जमीन होगी उसका मालिकाना हक प्राप्त होगा।
  • इस सुविधा के आ जाने से अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • इस पोर्टल के माध्यम से अब पैसे और समय दोनों की बचत होगी
Delhi Bhulekh Khasra Khatauni Features
  • दिल्ली राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी भूमि का रिकॉर्ड का विवरण देखना
  • इस प्रणाली से राजस्व विभाग के द्वारा भूमि का दौरा नहीं करना पड़ेगा
  • इस Portal के सहायता से पारदर्शिता देखने को मिलेगी जिससे दैनिक जीवन में होने वाली धोखाधड़ी जैसी प्रथाओं से बचा जा सकेगा
  • इस Portal के माध्यम से आसानी से जानकारी को जोड़ना और Update करने की भी प्रक्रिया व्यवस्थित की जा सकेगी।

दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी को ऑनलाइन माध्यम से कैसे देखें?

यदि आप दिल्ली राज्य के निवासी हैं और ऑनलाइन माध्यम से अपनी भूमि का Khasra/Khatauni देखना चाहते हैं तो हम उसका तरीका आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको दिल्ली भूलेख खसरा खतौनी की Official Website  पर जाना होगा
Delhi Bhulekh Khasra Khatauni
Delhi Bhulekh Khasra Khatauni
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा
  • जहां पर आपको खसरा खतौनी विवरण के विकल्प पर Click कर देना होगा
Delhi Bhulekh Khasra Khatauni
Khasra Khatauni
  • अब आपके सामने दिल्ली के सभी जिलों की लिस्ट District Wise List स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी
  • उन सभी जिलों के सामने Veiw Record का Option दिखेगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
  • इसके बाद आपके सामने एक Application Form खुलकर आ जाएगा
Delhi Bhulekh Khasra Khatauni
District Wise List
  • जिसमें आपको अपनी कुछ Basic Details को दर्ज करना होगा जैसे:-
    • District
    • Sub Division
    • Khata Type
    • Village
    • Khata/khasra No.
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको ‘Submit’ के विकल्प पर Click कर देना होगा
  • जिसके बाद भूमि के मालिकों के नाम की सूची आपके सामने प्रदर्शित कर दी जाएगी
  • अब आपको जिस भी भूमि से संबंधित जानकारी चाहिए उसके मालिक के नाम पर Click करके उससे संबंधित जानकारी हासिल कर सकेंगे

Leave a Comment