दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल 2023: Delhi E District Portal रजिस्ट्रेशन व लॉगिन

जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत सरकार ने देश में डिजिटल करण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाओं का शुभारंभ किया उसी क्रम में दिल्ली सरकार ने राज्य में डिजिटल क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए Delhi E District Portal को Launch किया है इसके माध्यम से प्रदेश के सभी नागरिकों को एक ही Website के द्वारा सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी एवं उनसे संबंधित प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी इसके साथ ही साथ राज्य सरकार के द्वारा जितने भी प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किए जाते हैं वह एक ही पोर्टल पर व्यवस्थित रूप से प्राप्त किए जा सकेंगे |

Delhi e-District Portal 2023

दिल्ली राज्य सरकार ने अपने नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए दिल्ली e-district पोर्टल 2023 को लांच किया है जिसके माध्यम से सरकार की तरफ से जितनी भी कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है वह सभी एक ही Portal पर व्यवस्थित रूप से प्रदान की जाएंगी जिससे राज्य के जितने भी पात्र नागरिक हैं वह सभी सरकारी योजनाओं की सेवा ले सकेंगे। उन सभी योजनाओं की सेवा का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता को सबसे पहले Delhi e-District Portal पर जाकर अपना Registration करना होगा उसके बाद ही वह उन तमाम सेवाओं का आनंद ले सकेंगे जो सरकार के द्वारा दिल्ली राज्य के नागरिकों के लिए संचालित की जाती है अब इस Portal के माध्यम से आसानी से घर बैठे ही लोग किसी भी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: PM Modi Yojana

दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का उद्देश्य

दिल्ली सरकार की तरफ से शुरू की गई दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का जो मुख्य उद्देश्य है वो ये है की प्रदेश के नागरिकों को सरकार के द्वारा जितनी भी योजनाओं का संचालन किया जाता था उनकी सेवाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा असुविधाओं का सामना करना पड़ता था इन्हीं सब परिस्थितियों को देखकर दिल्ली सरकार ने e-district पोर्टल की शुरुआत की जिसके माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं के साथ-साथ जितने भी ऑनलाइन प्रमाण पत्र नागरिकों को प्रदान किए जाते हैं वह सब एक ही पोर्टल पर प्राप्त हो सकेंगे इससे विभागों में पारदर्शिता भी देखने को मिलेगी और भ्रष्टाचार भी कम होगा। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक आसानी से जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन कर सकेगा।

Delhi E-District Portal 2023 Highlights

योजनादिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
वर्ष2023
शुरुवातदिल्ली राज्य सरकार
मंत्रालयराजस्व विभाग, दिल्ली सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देशप्रदेशवासियों को सभी योजनाओं का लाभ एक ही पोर्टल पर उपलब्ध कराना

दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का लाभ

  • दिल्ली सरकार की तरफ से शुरू किए गए इस आधिकारिक पोर्टल का लाभ दिल्ली के सभी नागरिक आसानी से ले सकेंगे
  • Delhi e-District Portal के माध्यम से राज्य सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं और सेवाएं है उसका लाभ नागरिक प्राप्त कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें एक ही पोर्टल पर आवेदन करना होगा
  • आधिकारिक पोर्टल के शुरू होने से दिल्ली में बड़े हुए भ्रष्टाचार को कम करने का प्रयास किया जाएगा
  • अधिकारिक पोर्टल पर आम नागरिकों को ऐसे बहुत से महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे जो आज के समय में काफी ज्यादा उपयोगी है जैसे जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र l,आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण आदि
  • इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपने Certificate का Verification भी आसानी से कर सकेंगे
  • इस Portal के माध्यम से तहसील के सारे कार्यों को ऑनलाइन माध्यम से आसानी से किया जा सकेगा।

Delhi e-District Portal पर संबंधित विभागों की उपलब्ध सेवाएं

  • राजस्व विभाग
  • समाजिक कल्याण विभाग
  • महिला और बाल विकास विभाग
  • खाद्य एवं आपूर्ति वितरण विभाग
  • एससी / एसटी कल्याण विभाग
  • उच्च शिक्षा
  • श्रम विभाग
  • बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड
  • बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड
  • टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड
  • दिल्ली जल बोर्ड
पंजीकरण हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज/पात्रता
  • Aadhaar Card
  • Voter ID Card
  • Pan Card
  • Domicile Certificate
  • Income Certificate
  • Mobile Number
  • Passport Size Photo

Delhi e-District Portal पर पंजीकरण कैसे करें?

यदि आप दिल्ली सरकार की तरफ से शुरू किए गए दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं तो उसका तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं:

  • सबसे पहले आपको दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
Delhi E District Portal
Delhi E District Portal
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आ जाएगा
  • जहां पर आपको New User का Option दिखेगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
  • अब आपके सामने Citizen Registration Form आएगा जिसमें आपको Documents Type Select करना होगा जो कि आपको Aadhaar Card या Voter ID Card के विकल्प पर Click करना होगा
  • जिसके बाद आपको Documents Number में Aadhaar Number या Voter ID Number को दर्ज करके Continue विकल्प पर Click कर देना होगा
Delhi E District Portal
Citizen Registration Form
  • अब आपके सामने एक Application Form खुलकर आ जाएगा जिसमें आप से कुछ Basic Details की जानकारी मांगी जाएगी जैसे Name,Father’s Name,Date of Birth, Address आदि जिसके बाद आपको Mobile Number पर एक Access Code और Password प्रदान कर दिया जाएगा जिसे आप को Screen पर दर्ज कर देना होगा
  • Form को पूरा भर देने के बाद आपको Continue to Register के Button पर Click करके Submit कर देना होगा
  • अब आपके सामने Registration Acknowledgement का विकल्प खुल जाएगा जिसमें आप की Registration Slip में Username,Date of Birth, Gender, Registration Date,Email ID आदि की जानकारियां दर्शाई जाएगी जिसे आप को अपने पास सुरक्षित Save करके रख लेना होगा
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर User ID और Password भी प्रदान कर दिया जाएगा जिसकी सहायता से आप Portal पर आसानी से Login कर सकेंगे।

दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के अंतर्गत लॉगिन प्रक्रिया

  •  सबसे पहले आपको Delhi e-District Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद आपके सामने Website के Homepage खुलकर आ जाएगा
  • यहां पर आपको Registered User Login का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
  • अब आपके सामने Citizen Login Form खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको Username और Password को दर्ज कर देना होगा
Delhi E District Portal
Login Form
  • फिर आपको Login  के Button पर Click करके Portal के अंतर्गत Login हो जाना होगा
  • इस प्रकार आप आसानी से Delhi e-District Portal के अंतर्गत Login हो जाएंगे

Leave a Comment