ई-लाभार्थी बिहार 2023: Elabharthi Bihar, ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस व लाभार्थी सूची देखे

बिहार सरकार अपने राज्य के नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए तमाम प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है इसी क्रम में सरकार ने ई लाभार्थी बिहार 2023 पोर्टल की शुरूआत की है जिसके माध्यम से राज्य में सरकार के द्वारा जितनी भी पेंशन योजनाएं संचालित की जाती है उस योजनाओं का Payment इस Portal के माध्यम से आसानी से देखा जा सकता है राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना तथा अन्य पेंशन योजना के पेमेंट स्टेटस की जानकारी E-Labharthi Bihar Portal पर व्यवस्थित रूप से प्रदान की जाएगी जिससे इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे हैं अपने पेमेंट स्टेटस को चेक कर सकेंगे।

E-Labharthi Bihar Portal 2023

बिहार सरकार की तरफ से शुरू किए गए ई लाभार्थी Portal के द्वारा राज्य के जितने भी इच्छुक नागरिक हैं वह सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली सभी पेंशन योजनाओं का Payment Status आसानी से देख सकेंगे जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में पेंशन योजनाओं की शुरुआत सन 1995 से की गई थी इसमें देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लाभ प्रदान किया जाता है पेंशन योजना में मुख्य रूप से विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन,वृद्धावस्था पेंशन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है जिसकी मासिक वित्तीय धनराशि सरकार लाभार्थी के Account में Transfer कर देती है और E-Labharthi Bihar Portal के माध्यम से आप आसानी से Payment Status को Check भी कर सकते हैं

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

E-Labharthi Bihar पोर्टल पर उपलब्ध पेंशन योजना

  • बिहार राज्य विकलांगता पेंशन योजना
  • इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना
  • इंदिरा गांधी विकलांगता पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
  • लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना

E-Labharthi Bihar Portal Highlights

पोर्टल ई लाभार्थी बिहार पोर्टल
वर्ष2023
शुभारंभबिहार राज्य सरकार के द्वारा
राज्यबिहार राज्य
लाभार्थीराज्य के सभी पेंशन धारक
उद्देशआधिकारिक पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों के पेंशन के पेमेंट स्टेटस की जानकारी प्रदान करना

ई लाभार्थी पोर्टल पर कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं

  • PFMS Labharthi Report
  • प्रवेश की स्थिति योजना वार
  • Digital Sign Report
  • लाभार्थी की जाँच करें या नहीं
  • लाभार्थी सूची जिला ,ब्लॉक ,पंचायत वार
  • सत्यापित आधार रिपोर्ट
  • आधार जीवन प्रमाण प्रमाणित , अनधिकृत लाभार्थी सूची
  • जीवन प्रमाण सूची (Finger,ARIS)
  • लंबित जीवन प्रमाण सूची
E-Labharthi Bihar Portal के अंतर्गत सभी पेंशन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप बिहार राज्य के किसी भी पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं जो ई लाभार्थी बिहार पोर्टल के अंतर्गत आती है तो उसके लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित जानकारी दे रहे हैं।

  • Aadhaar Card
  • Pan Card
  • Voter ID Card
  • Bank Account Details
  • Domicile Certificate
  • Age Certificate
  • Passport Size Photo
  • Income Certificate
  • Mobile Number

ई-लाभार्थी बिहार पेंशन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना

यदि आप E लाभार्थी बिहार पेंशन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उसका तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं

  • सबसे पहले आपको बिहार पेंशन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुलकर आ जाएगा
E-Labharthi Bihar
E-Labharthi Bihar
  • जहां पर आप को पेंशन योजना से संबंधित अलग-अलग प्रकार के Option दिखाई देंगे
  • जिसमें आपको RTPC के अनुभाग में जाकर समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा योजना के Option पर Click कर देना होगा
  • जिसके बाद आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी जिनमें से आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए आवेदनर Click कर देना होगा
E-Labharthi Bihar
Application Form
  • अब आपके सामने एक Application Form खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपनी पेंशन योजना का चयन करके अपनी Basic Details को दर्ज करना होगा जैसे नाम,पता,पेंशन संबंधी सूचना, बैंक विवरण आदि
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको Captcha Code को भरना होगा उसके बाद Proceed के Option पर Click करके अपने आवेदन को पूर्ण कर लेना होगा।

E-Labharthi Bihar Payment Status Check

  • सबसे पहले आपको ई लाभार्थी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • जिसके बाद Website का Homepage सामने खुलकर आ जाएगा
  • जहां पर आपको Payment Report का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
  • उसके अगले पेज पर आपको Payment Status Check करने के Option पर Click करना होगा
E-Labharthi Bihar Payment
Payment Status
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जहां पर आपको District,Block, Beneficiary Account Number को दर्ज करना होगा तथा सभी जानकारी को दर्ज करके आपको Search के Option पर Click कर देना होगा
  • जिसके बाद आप की योजना से संबंधित Payment Status आपके सामने Show होने लगेगा

Leave a Comment