echallan.parivahan.gov.in Online Payment: ई-चालान भरें, स्टेटस देखें

यदि नागरिकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो इस स्थिति में उनको चालान जमा करना पड़ता है। सरकार द्वारा अब इस प्रक्रिया को online करने का निर्णय लिया गया है। देश के नागरिक अब चालान का भुगतान online कर सकते हैं। जिसके लिए सरकार द्वारा echallan.parivahan.gov.in portal launch किया गया है। इस लेख के माध्यम से आपको echallan.parivahan.gov.in पोर्टल से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त होगी। आप इस लेख को पढ़कर e-challan भरने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा आपको इस पोर्टल पर उपलब्ध अन्य सेवाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। तो आइए जानते हैं कैसे इस portal का लाभ प्राप्त करें।

echallan.parivahan.gov.in Online Payment

वह नागरिक जो traffic नियमों का पालन नहीं करते हैं उनको चालान का भुगतान करना पड़ता है। सरकार द्वारा चालान का भुगतान करने के लिए online portal launch कर दिया गया है। इस portal को 23 July 2019 को motor वाहन संशोधन अधिनियम के अंतर्गत किया गया है। अब इस पोर्टल के माध्यम से देश के नागरिक credit card, debit card या net banking के माध्यम से चालान का भुगतान कर सकते हैं। इस echallan.parivahan.gov.in portal को डिजिटल ट्रैफिक/सपोर्ट एनफोर्समेंट सॉल्यूशन के माध्यम से launch किया गया है। अब देश के नागरिकों को चालान का भुगतान करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे इस portal के माध्यम से चालान का भुगतान कर सकेंगे। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

echallan.parivahan.gov.in Online Payment का उद्देश्य

  • echallan.parivahan.gov.in Online Payment का मुख्य उद्देश्य चालान की भुगतान करने की सुविधा को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है।
  • इस पोर्टल पर ना केवल चालान की पेमेंट की जा सकेगी बल्कि चालान से संबंधित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
  • इस पोर्टल के माध्यम से अब देश के नागरिकों को चालान का भुगतान करने के लिए सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • नागरिकों द्वारा घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चलाने का भुगतान किया जा सकेगा।
  • इस समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

Key Highlights Of echallan.parivahan.gov.in Online Payment

योजना का नामechallan.parivahan.gov.in Online Payment
किस ने लांच कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यचालान के भुगतान की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
साल2023

echallan.parivahan.gov.in Online Payment के लाभ तथा विशेषताएं

  • सरकार द्वारा चालान का भुगतान करने के लिए पोर्टल लांच किया गया है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से चालान भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा।
  • इस portal को 23 July 2019 को motor वाहन संशोधन अधिनियम के अंतर्गत किया गया है।
  • अब इस पोर्टल के माध्यम से देश के नागरिक credit card, debit card या net banking के माध्यम से चालान का भुगतान कर सकते हैं।
  • इस portal को डिजिटल ट्रैफिक/सपोर्ट एनफोर्समेंट सॉल्यूशन के माध्यम से launch किया गया है।
  • अब देश के नागरिकों को चालान का भुगतान करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • वह घर बैठे इस echallan.parivahan.gov.in portal के माध्यम से चालान का भुगतान कर सकेंगे।
  • इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

चालान रसीद पर उपलब्ध जानकारी

  • रसीद संख्या
  • ई चालान संख्या
  • चालक का नाम
  • वाहन संख्या
  • बुक नंबर
  • राजकोष चालान संख्या
  • प्राप्त धनराशि
  • बैंक संदर्भ संख्या
  • रसीद दिनांक
  • कार्यालय का नाम
  • भुगतान तिथि
  • प्रवर्तन अधिकारी का नाम
  • प्रवर्तन अधिकारी के पद का नाम
  • पेमेंट गेटवे

ई चालान भुगतान ऑनलाइन करे

echallan.parivahan.gov.in
echallan.parivahan.gov.in
  • आपको home page पर पर pay online के option पर click करना होगा।
echallan.parivahan.gov.in
Pay Online
  • अब आपको challan number, vehicle number या DL number में से किसी एक का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको चयनित category के अनुसार जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको get details के विकल्प पर click करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने चालान से संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • आपको अब pay के विकल्प पर click करना होगा।
  • इसके बाद आपको payment details दर्ज करके payment करनी होगी।

चालान स्टेटस चेक करें

  • ई चालान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Check online services के टैब पर क्लिक करें।
  • Check challan status के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर पूछी गई जानकारी दर्ज करें।
  • अब check status के विकल्प पर click करें।
  • अब आप चालान status देख सकेंगे।

Leave a Comment