केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी नागरिकों के लिए समय-समय पर ऐसे महत्वपूर्ण नीतियों को लागू किया जाता है जिससे नागरिकों को व्यवस्थित रुप से लाभ पहुंच सके ऐसे में आरक्षण की व्यवस्था एक महत्वपूर्ण कार्य करती है जोकि अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC), अनुसूचित जाति(SC) व अनुसूचित जनजाति(ST) वर्गों के लिए काफी हद तक लाभ प्रदान करने का कार्य करती है परंतु अब संविधान संशोधन के माध्यम से सामान्य वर्ग के जो भी गरीब अभ्यार्थी है उन्हें EWS Certificate देने का कार्य किया जाएगा जिसके अंतर्गत उन्हें 10% तक का आरक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे वह सामान्य तौर पर अपनी पढ़ाई को जारी रख सकेंगे तो यदि आप भी EWS Category के व्यक्ति हैं और ईडब्लूएस सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो आसानी से ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही इसे बनवा सकते हैं।
Economically Weaker Sections (EWS Certificate)
पिछले कुछ वर्षों से यह देखा जा रहा था कि आरक्षण प्रणाली की वजह से पिछड़े, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र हमेशा ही आगे निकल जा रहे थे परंतु जो सामान्य वर्ग के निर्धन परिवार से छात्र आते थे जिनके पास संसाधनों की कमी होती थी उनके लिए कोई आरक्षण नहीं था जिससे वह हमेशा Admission,Study,Job आदि में पीछे रह जाते थे इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2019 में EWS Certificate की शुरुआत की गई जिसके द्वारा सामान्य वर्ग के निर्धन परिवार को 10% आरक्षण का कोटा प्रदान किया गया जिसके अंतर्गत उन्हें सरकारी नौकरी के साथ-साथ Admission में भी सुविधा प्रदान की गई जोकि गरीब परिवारों के लिए काफी ज्यादा ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है।
यह भी पढ़े: जन्म प्रमाण पत्र
ईडब्लूएस सर्टिफिकेट का उद्देश्य
जिस तरह से देश में पिछड़े वर्ग अनुसूचित जाति वर्ग अनुसूचित जनजाति वर्ग(OBC,SC/ST) को आरक्षण का कोटा प्रदान किया जाता है ठीक उसी प्रकार सामान्य वर्ग के विद्यार्थी को जो बीपीएल कार्ड धारक है और आर्थिक रूप से कमजोर है उनको 10% तक का EWS Certificate के तहत आरक्षण प्रदान किया जाएगा यह 1 साल का अवधी का प्रमाण पत्र होगा जिसके अंतर्गत किसी भी सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र के लिए Admission,Study, Government Job,Entrance आदि में आरक्षण का प्रावधान नियुक्त किया गया है जिसके तहत वह अपने आरक्षित कोटे से अपनी सीट सुनिश्चित कर सकेगा।ऐसे में उन निर्धन परिवार को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान हो सकेगा
ईडब्लूएस सर्टिफिकेट का लाभ
यदि EWS Certificate के लाभ की बात की जाए तो 2019 से सामान्य निर्धन परिवार के छात्रों को इससे काफी ज्यादा लाभ मिला है तथा उन्हें नौकरी या एडमिशन आरक्षण कोटे के द्वारा प्रदान किया गया है ऐसे में निम्नलिखित कुछ लाभ हम आपको बताने जा रहे हैं:
- EWS Certificate धारक लाभार्थी को इस नीति की योजना के द्वारा 10% का आरक्षण प्रदान जाएगा।
- बीपीएल कार्ड धारक परिवार जो सामान्य परिवार से आते है उन्हे शिक्षा के क्षेत्र में छूट देने का प्रावधान किया गया है।
- School/College/University में Admission के समय EWS Certificate का इस्तेमाल करने पर प्रवेश आसानी पूर्वक से हो जाता है।
- EWS Certificate(ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट) के मध्यम से लाभार्थी को सरकारी नौकरी में विशेष आरक्षण कोटा प्रदान किया जाता है।
आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्ते:
- EWS Certificate का लाभ केवल उन्हें ही प्रदान किया जाएगा जिनकी सालाना आय 8 लाख तक या उससे कम हो।
- ईडब्लूएस सर्टिफिकेट का लाभ निम्न जाति वर्ग (अनुसूचित जाति एससी/ एसटी व ओबीसी )से संबंधित व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है क्योकि यह सिर्फ सामान्य निर्धन वर्ग के नागरिकों के लिए है।
- शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगो के पास 200 वर्ग गज की भूमि निर्धारित की गई है EWS Certificate के लिए।
- ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए 5 एकड़ की भूमि निर्धारित की गई है,जो की इस नीति के सामान्य वर्ग के निर्धन परिवार के लिए है।
- आवास के लिए 100 स्क्वायर फीट की मानक तय किया गया है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- Aadhaar Card
- Voter ID Card
- Ration Card
- Electricity Bill
- Income Certificate
- Bank Account Details
- Domicile Certificate
- Parshad/Pradhan Letter Pad
- Passport Size Photo
EWS Certificate बनवाने हेतु आवेदन प्रक्रिया:
- सर्वप्रथम आवेदन कर्ता को EWS Certificate Form Download करना होगा।
- जिसके बाद आपको उस फॉर्म को Printer की सहायता से निकाल लेना होगा।
- उसके बाद उसे भली-भांति अच्छी तरीके से नाम पता आयु और अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करना होगा।
- उसके तत्पश्चात आपको उस Application Form के साथ मांगे गए दस्तावेज की कॉपियों को संलग्न करके एक फाइल तैयार करनी होगी।
- आप उस फाइल को आप तहसील या जिला अधिकारी/अपर जिलाअधिकारी/कलेक्टर/ अतिरिक्त ‘डिप्टी कमिश्नर/तहसीलदार / उप-विभाग अधिकारी के पास जमा कर देना होगा।
- जिसके बाद संबंधित विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आप के आवेदन की जांच की जाएगी और सभी जानकारियां सहिब्पय जाने पर आपको ईडब्ल्यूएस बना कर आपको दे दिया जाएगा।
- इस प्रकार से आप आसानी से EWS Certificate प्राप्त कर सकेंगे।
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट(EWS Certificate)से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
देश के जितने भी सामान्य वर्ग के गरीब अभ्यार्थी है जिन्हें आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देना पड़ता था उन लोगों को अब ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के माध्यम से 10% तक का कोटा प्रदान किया जाएगा जिससे वह भी एक व्यवस्थित तौर पर आरक्षण के द्वारा सहूलियत प्राप्त कर सके।
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के माध्यम से अब कोई भी सामान्य वर्ग का गरीब अभ्यर्थी किसी भी सरकारी कॉलेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने सरकारी नौकरी के लिए तथा अन्य सरकारी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए प्रतिबंध होगा जिससे वह एक व्यवस्थित तौर पर सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली लाभार्थियों की सूची में दर्ज हो सके।
देश में यदि देखा जाए तो अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को 27% एसटी एससी वर्ग के लोगों को 22% और सामान्य गरीब परिवार यानी ईडब्ल्यूएस के लोगों को 10% तक का आरक्षण देने का प्रावधान है जो कि सभी सरकारी सुविधाओं के अंतर्गत मान्य होगा।