सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने का निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित करती है। इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किसानों का कल्याण करने के लिए एक नई योजना आरंभ की गई है। जिसका नाम ग्रामीण भंडारण योजना है। इस योजना के माध्यम से किसानों को फसल को सुरक्षित रखने के लिए भंडारण(warehouse) की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Gramin Bhandaran Yojana 2023 का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। हमारे इस लेख को पढ़कर आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे।
ग्रामीण भंडारण योजना
केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण भंडारण योजना लांच की गई है। इस योजना के माध्यम से किसानों के लिए भंडारण का निर्माण किया जाएगा। जिससे कि किसान अपनी फसल को सुरक्षित रख सकें। इस भंडारण का निर्माण किसानों द्वारा खुद भी किया जा सकता है एवं किसानों से जुड़ी संस्थाएं भी कर सकते हैं। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत भंडारण का निर्माण करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना के संचालन से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। वह अपनी फसल को सफलता पूर्ण सुरक्षित रख सकेंगे। किसानों के जीवन स्तर को भी इस योजना के माध्यम से सुधारा जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है।
Gramin Bhandaran Yojana 2023 के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी
- किसान
- प्रतिष्ठान
- परिसंघ
- सरकारी संगठन
- व्यक्ति
- कृषक/उत्पादक समूह
- गैर सरकारी संगठन
- कंपनियां
- निगम
- स्वयं सहायता समूह
- कृषि उपज विपणन समिति
यह भी पढ़े: PM PRANAM Yojana
ग्रामीण भंडारण योजना का उद्देश्य
- ग्रामीण भंडारण योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को भंडारण गृह की सुविधा प्रदान करना है।
- इस योजना के अंतर्गत किसानों को भंडार गृह का निर्माण करवाने के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा।
- जिससे कि किसान अपनी फसल को सुरक्षित रख सकेंगे एवं अपनी फसल को कम दामों में बेचने के लिए मजबूर नहीं होंगे।
- इस योजना के संचालन से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
- इसके अलावा किसान सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे।
- यह योजना किसानों के जीवन स्तर को सुधारने में भी कारगर साबित होगी।
Key Highlights Of Gramin Bhandaran Yojana 2022
योजना का नाम | ग्रामीण भंडारण योजना |
किसने आरंभ की | भारत सरकार |
लाभार्थी | भारत के किसान |
उद्देश्य | भंडार ग्रह की सुविधा प्रदान करना |
साल | 2023 |
ग्रामीण भंडारण योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण भंडारण योजना लांच की गई है।
- इस योजना के माध्यम से किसानों के लिए भंडारण का निर्माण किया जाएगा।
- जिससे कि किसान अपनी फसल को सुरक्षित रख सकें।
- इस भंडारण का निर्माण किसानों द्वारा खुद भी किया जा सकता है एवं किसानों से जुड़ी संस्थाएं भी कर सकते हैं।
- सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत भंडारण का निर्माण करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
- Gramin Bhandaran Yojana 2023 के संचालन से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
- वह अपनी फसल को सफलता पूर्ण सुरक्षित रख सकेंगे।
- किसानों के जीवन स्तर को भी इस योजना के माध्यम से सुधारा जा सकता है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है।
ग्रामीण भंडारण योजना के अंतर्गत सब्सिडी की दरें एवं पूंजी लागत
पूंजी लागत
- 1000 टन से ज्यादा क्षमता के गोदाम के लिए बैंक द्वारा प्रदान की गई मूल्यांकन परियोजना लागत या फिर वास्तविक लागत या 1500 रुपए प्रति टन इन तीनों में से जो भी कम हो प्रदान किए जाएंगे।
- 1000 टन से कम क्षमता वाले गोदाम के लिए बैंक द्वारा प्रदान की गई मूल्यांकन परियोजना लागत या फिर वास्तविक लागत या फिर ₹3500 प्रति टन इन तीनों में से जो भी कम हो प्रदान किए जाएंगे।
सब्सिडी
- पूर्वोत्तर राज्य, पर्वतीय क्षेत्र तथा एससी एवं एसटी उद्यमियों को परियोजना की पूंजी लागत का एक तिहाई हिस्सा प्रदान किया जाएगा। जिसकी अधिकतम सीमा ₹30000000 होगी।
- यदि निर्माण करने वाला व्यक्ति किसान है या फिर किसान ग्रेजुएट है या फिर किसी सहकारी संगठन से संबंध रखता है तो इस स्थिति में 25% तक की सब्सिडी परियोजना की पूंजी पर प्रदान की जाएगी। इस स्थिति में सब्सिडी की अधिकतम सीमा 2.25 करोड़ रुपए तक होगी।
- अन्य सभी श्रेणियों में व्यक्ति, कंपनी और निगम आते हैं जिसमें परियोजना पूंजी की लागत का 15% सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिसकी अधिकतम सीमा 1.35 करोड़ रुपया है।
Gramin Bhandaran Yojana 2022 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
- नगर निगम की सीमा क्षेत्र से भंडारण बाहर होना चाहिए।
- आवेदक के पास अपनी खुद की जमीन होनी चाहिए।
- आवेदक को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वैज्ञानिक भंडारण का निर्माण करना होगा।
- भंडारण इंजीनियरिंग मानकों के अनुसार बनना चाहिए।
- भंडारण की ऊंचाई 4-5 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए।
- वह भंडारण जिनकी क्षमता 1000 टन से ज्यादा होगी उनको सीडब्ल्यूसी से मान्यता प्राप्त करनी होगी।
- आवेदक को गोदाम के लिए लाइसेंस लेना भी अनिवार्य है।
- इस योजना के अंतर्गत भंडार गृह का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी या फिर सीपीडब्ल्यूडी- के के दिशा निर्देशों के अनुसार होना चाहिए।
- भंडार ग्रह कीटाणुओं से सुरक्षित रहना चाहिए।
- दरवाजे, खिड़कियां आदि वायु अवरोधक होनी चाहिए।
ग्रामीण भंडारण योजना के अंतर्गत भंडार की क्षमता
- ग्रामीण भंडारण योजना के अंतर्गत भंडार ग्रह की क्षमता का निर्णय उद्यमी द्वारा किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
- सब्सिडी प्राप्त करने के लिए गोदाम की क्षमता न्यूनतम 100 टन होनी चाहिए और अधिकतम 30000 टन होनी चाहिए।
- यदि क्षमता 30000 टन से अधिक है या फिर 100 टन से कम है तो इस स्थिति में योजना के अंतर्गत सब्सिडी नहीं प्रदान की जाएगी।
- कुछ विशेष मामलों में 50 टन क्षमता तक भी सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- पर्वतीय क्षेत्रों में 50 टन क्षमता वाले ग्रामीण गोदामों को भी सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लोन चुकाने की अवधि 11 साल निर्धारित की गई है।
ग्रामीण भंडारण योजना के अंतर्गत सब्सिडी का आधार
- प्लेटफार्म
- भीतरी सड़क
- चार दिवारी
- गुणवत्ता प्रमाणन
- पैकेजिंग
- ग्रेडिंग
- अतिरिक्त जल निकासी प्रणाली का निर्माण
- गोदाम में निर्माण की पूंजी लागत
- वेयरहाउसिंग सुविधाएं आदि
Gramin Bhandaran Yojana 2023 के अंतर्गत आने वाले बैंक
- अर्बन कोऑपरेटिव बैंक
- रीजनल रूरल बैंक
- कमर्शियल बैंक
- नॉर्थ ईस्टर्न डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन
- स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक
- स्टेट कोऑपरेटिव बैंक
- एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट फाइनेंस कमेटी
ग्रामीण भंडारण योजना की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज
- किसान तथा कृषि से जुड़े संगठनों द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- राशन कार्ड
- बैंक खाता विवरण आदि।
ग्रामीण भंडारण योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको ग्रामीण भंडारण योजना कीआधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर आपको अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप ग्रामीण भंडारण योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
संपर्क विवरण
- Helpline Number- 022-26539350
- Email Id- icd@nabard.org