राजस्थान राज्य में महिलाओं के हित में सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जाता है ऐसे में हाल ही में राजस्थान सरकार ने महिलाओं को एक नई योजना की सौगात प्रदान की इसका नाम इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना है जिसके माध्यम से महिलाओं को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए बैंकों से लोन उपलब्ध कराने का कार्य कराया जाएगा जिससे वह बेहतर तरीके से अपना जीवन यापन कर सके और समाज में एक आत्मनिर्भर और सशक्त भूमिका निभा सके तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।
Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana 2023
राजस्थान सरकार की तरफ से शुरू की गई इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना राज्य की महिलाओं के लिए एक उपलब्धि मानी जा रही है ऐसे में इस योजना के माध्यम से राज्य की जितनी भी महिला है जो खुद का उधम शुरू करना चाहती हैं उन्हें बैंकों के द्वारा ऋण प्रदान करने का कार्य किया जाएगा जिससे वह सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकें और ऐसे में महिलाओं के जीवन स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा हालांकि इस योजना का कार्यान्वयन निदेशालय महिला अधिकारिता के अधीन जिला स्तरीय महिला अधिकारिता कार्यालय के माध्यम से ही किया जाएगा और इस योजना के अंतर्गत उधम के साथ-साथ उद्योगों के विस्तार, विविधीकरण,आधुनिकरण आदि के लिए भी Loan उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा।
यह भी पढ़े: आई एम शक्ति उड़ान योजना
Key Highlights Of Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana 2023
योजना | इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना 2023 |
संचालन | राजस्थान राज्य सरकार द्वारा |
शुरुवात | 18 December 2019 |
योजना का प्रकार | प्रोत्साहन योजना |
विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
कार्यान्वयन | महिला अधिकारिता के अधीन जिला स्तरीय महिला अधिकारिता कार्यालय के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य की सभी महिलाएं जो उद्यम के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है |
उद्देश्य | राज्य की महिलाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करना |
इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य क्या है?
आज भी यदि देश में देखा जाए तो महिलाएं उद्यम के क्षेत्र में पुरुषों की अपेक्षा काफी पीछे नजर आती हैं ऐसे में राजस्थान सरकार ने इन परिस्थितियों को गंभीरता से लिया और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana का शुभारंभ किया इसके माध्यम से अब महिलाओं को खुद का उद्यम और रोजगार शुरू करने के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा और उसके साथ ही साथ राज्य सरकार उन्हें अनुदान भी मुहैया कराएगी इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से राज्य की महिलाएं सशक्त आत्मनिर्भर बन सकेंगे जिससे उनके जीवन स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा और खास करके इस योजना के द्वारा बेरोजगारी दर को घटाने का भी कार्य किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana का लाभ
- इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को विनिर्माण सेवा एवं व्यापार आधारित उद्योगों हेतु ऋण उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से उद्योगों के साथ ही साथ उद्योगों के विस्तार, विविधीकरण आधुनिकरण आदि पर भी ऋण प्रदान किया जाएगा।
- यदि किसी महिला के द्वारा कोई कंपनियां, फॉर्म स्थापित किया जाता है तो इस योजना का लाभ उसे भी सीधे तौर पर प्रदान किया जाएगा।
- इस Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana के माध्यम से राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जाएगा जिससे उनके जीवन स्तर में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा।
- इस योजना का लाभ व्यक्तिगत महिलाओं के साथ ही साथ सामूहिक तौर पर महिलाओं को जो क्लस्टर के तौर पर भी होती हैं उन्हें भी लाभ देने का कार्य किया जाएगा।
इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना हेतु पात्रता
- इस Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana के अंतर्गत केवल राजस्थान राज्य की महिलाएं पात्र मानी जाएंगी।
- इस योजना के अंतर्गत आयु सीमा भी निर्धारित की गई है जो कि न्यूनतम 18 वर्ष निर्धारित है।
- जिस भी महिला या सहायता समूह को इस योजना का लाभ लेना है उसका रजिस्ट्रेशन किसी भी सरकारी विभाग के अंतर्गत दर्ज होना चाहिए अन्यथा वह पात्र नहीं माना जाएगा।
इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कुछ अपात्र कार्य
- मांस, मदिरा, मादक पदार्थों से बने उत्पादों के निर्माण पर इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
- किसी भी विस्फोटक पदार्थ पर योजना हेतु पात्रता नहीं है।
- परिवहन वाहन पर ऋण लेने के लिए उस की ऑन रोड कीमत 10 लाख से अधिक होनी चाहिए अन्यथा वह अपात्र माना जाएगा।
- किसी भी पॉलिथीन व पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक के उत्पादन पर ऋण उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
- समय-समय पर भारत सरकार या राज्य सरकार के द्वारा प्रतिबंधित किए गए उत्पाद या गतिविधियों पर ऋण उपलब्ध नहीं होगा।
योजना हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
- Aadhaar Card
- Voter ID
- Domicile Certificate
- Business Related Documents
- Land Details
- Business Registration
- Passport Size Photo
- Mobile Number
Yojana के अंतर्गत ऋण प्रदान करने वाले Bank
- राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक
- कमर्शियल बैंक
- स्मॉल फाइनेंस बैंक
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- राजस्थान वित्त निगम
- सिडबी
इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया
- यदि आप Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहती है तो उसके लिए आपको राज्य सरकार के अधीन महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद आपके सामने Website के Homepage खुलकर आ जाएगा
- जहां पर आप को Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक Application Form खुलकर आ जाएगा
- इसमें आपको अपने सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ-साथ Basic Details की जानकारियों को भी दर्ज करना होगा
- उसके बाद मांगे गए अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को Scan करके Upload कर देना होगा।
- और अंत में Submit के Button पर Click करके अपने आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से जमा कर देना होगा।
- इस प्रकार से आसानी से आप इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
इंदिरा महिला शक्ति उधम प्रोत्साहन योजना से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
इस योजना में व्यक्तिगत महिला उद्यमी अथवा स्वयं सहायता समूहों को 50 लाख रुपए तक और समूहों के समूह के रूप में विद्यमान क्लस्टर या फेडरेशन को एक करोड़ रुपए तक की ऋण सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस योजना के माध्यम से ऋण अनुदान की अधिकतम सीमा 15 लाख होगी जिसमे ऋण राशि का 25% अनुदान वंचित वर्ग (एससी, एसटी, विधवा, परित्यक्ता, हिंसा से पीड़ित व दिव्यांग श्रेणी की महिलाएं को अनुदान 30% प्रदान किया जायेगा।
बैंक या महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अच्छे प्रोजेक्ट को ही स्वीकृति के रूप में वरीयता प्रदान की जाएगी जिसमे यदि आपके द्वारा प्रोजेक्ट में भूमि, भवन या अपने संसाधनों से भी पूंजी लगाते है, तो प्रोजेक्ट सरलता से स्वीकृत हो जाएंगे।