Jan Samman Video Contest | जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट 2023 में रजिस्ट्रेशन फॉर्म

राजस्थान राज्य सरकार ने इंटरनेट को एक बेहतर विकल्प बनाते हुए जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता की शुरुआत की है जिसके माध्यम से इंटरनेट का सकारात्मक प्रभाव व्यापक तौर पर पड़ेगा ऐसे में राज्य के जितने भी 13 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक है उन्हें सरकार के द्वारा जितनी भी सरकारी योजनाओं की शुरुआत की जाती है उसका Digital Platform के माध्यम से प्रचार करना होगा ऐसे में उन सभी नागरिकों को तमाम Social Media Site जैसे Facebook, Instagram, Twitter, YouTube etc. पर Video बनाकर Upload करने होंगे और जिसके भी वीडियो ज्यादा से ज्यादा संख्या में Viral होंगे उन्हें लाखों रुपए तक का इनाम प्रदान किया जाएगा यह प्रतियोगिता पूरे 1 महीने तक संचालित की जाएगी तो आइए हम आपको Jan Samman Video Contest के बारे में जानकारी प्रदान करते है।

Jan Samman Video Contest

Jan Samman Video Contest 2023

राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा 7 जुलाई को जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से अब राजस्थान के जितने भी इस योजना के अंतर्गत प्रतिभागी हैं उन्हें डिजिटल माध्यम से सरकारी योजनाओं की Social Media पर प्रचार करना होगा और ऐसे में सभी प्रतिभागियों को कम से कम 1 दिन में एक वीडियो दो Social Media Account पर पोस्ट करने होंगे और जो भी प्रतिभागी इसके अंतर्गत अपना आवेदन करना चाहता है वह 6 अगस्त 2023 तक आसानी से इस Contest को खेल सकता है क्योंकि यह 7 जुलाई से 6 अगस्त 2023 तक संचालित किया जाएगा

यह भी पढ़े: Rajasthan Free Mobile Yojana

Key Highlights of Jan Samman Video Contest 2023

लेख Jan Samman Video Contest
संचालनराजस्थान सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी 13+ वर्ष के नागरिक
उद्देश्यसरकारी योजनाओं का प्रचार करना
पंजीकरण तिथि7 July 2023
पंजीकरण अंतिम तिथि 6 August 2023
पुरस्कार राशि 80 लाख(सभी कंटेस्ट हेतु)
Social Media SiteFacebook, Instagram, Twitter, YouTube etc.

Jan Samman Video Contest की पुरस्कार नगद राशि कितनी है?

पुरस्कारपुरस्कार राशि(इनाम)
First PrizeRs 1 lakh Per Day
Second PrizeRs 50,000 Per Day
Third PrizeRs 25,000 Per Day
100 प्रेरणा पुरस्कारRs 1000 Per Day

जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • Jan Samman Video Contest 7 जुलाई 2023 से 6 अगस्त 2023 तक पूरे 1 महीने तक संचालित किया जाएगा।
  • इस प्रतियोगिता के अंतर्गत राजस्थान राज्य सरकार 80 लाख रुपए से अधिक का पुरस्कार राशि प्रदान करेगी।
  • Jan Samman Video Contest के अंतर्गत प्रथम तीन विजेताओं को ₹175000 का पुरस्कार दिया जाएगा तो वही 100 लोगों को ₹1000 तक प्रेरणा पुरस्कार दिया जाएगा इसके माध्यम से राज्य सरकार प्रतिदिन ₹275000 पुरस्कार के तौर पर बाटेंगी।
  • जो भी व्यक्ति वीडियो कंटेस्ट के अंतर्गत हिस्सा लेता है उसे अपने दो Social Media Account से कम से कम एक वीडियो को Upload करना अनिवार्य है।
  • Facebook Instagram YouTube Twitter आदि Social Media पर नागरिकों को वीडियो बनाकर Upload करना होगा।
  • प्रत्येक 3 दिन पर जन सम्मान वीडियो कंटेस्ट के विजेताओं की घोषणा वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी जिसके बाद उनके Bank Account में इनामी राशि को Transfer कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: Mukhyamantri Digital Seva Yojana

जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता हेतु पात्रता
  • राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया Jan Samman Video Contest के अंतर्गत केवल राजस्थान राज्य का ही मूल निवासी भाग ले सकेगा।
  • इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 13 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • राजस्थान राज्य के किसी भी वर्ग के नागरिक इस प्रतियोगिता के अंतर्गत पात्र माने जाएंगे।
  • जो भी व्यक्ति इस योग्य प्रतियोगिता के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है उसके पास Social Media Account अनिवार्य तौर पर होना चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • Aadhaar Card
  • Social Media Accounts
  • Domicile Certificate
  • Mobile Number
  • Email ID

Jan Samman Video Contest Registration करने की प्रक्रिया

  • यदि आप राजस्थान जन सम्मान वीडियो कंटेंट के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं तो उससे भी आपको सबसे पहले राजस्थान राज्य की सरकारी योजनाओं में से किसी एक योजना का चयन करना होगा और उसके बारे में आपको सभी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त कर लेना होगा।
  • उसके बाद आपको उस योजना से संबंधित एक जानकारी Video 30 Second से 120 Second तक की अवधि का बनाना होगा जिसके अंतर्गत आपको और रचनात्मक छूट भी प्रदान की जाती है जैसे Music, Dance,Poem, Singing आदि।
  • उसके बाद आपको उस वीडियो के अंतर्गत एक संदेश देने वाले Massage को भी जोड़ना होगा और उसे अपने दो Social Media Account पर Upload कर देना होगा हालांकि एक बात का आपको विशेष ध्यान देना होगा कि जब आप वीडियो को Upload कर रहे हो तो आपका Social Media Account Public पर सेट रहे।
  • उसके बाद आपको जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जहां पर आपके सामने Jan Samman Video Contest Application Form खुलकर आ जाएगा जिसके अंतर्गत आपको अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ ही साथ Aadhaar Card Number,Name, Phone Number,Email ID व्यवस्थित रूप से दर्ज कर देना होगा।
Application Form
Application Form
  • उसके बाद आपको अपने दोनों सोशल मीडिया अकाउंट की Link को भी Submit करके आगे बढ़ जाना होगा।
  • इस प्रकार से आप बताने से Jan Samman Video Contest में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण पूरा करा सकेंगे।

(FAQs)

राजस्थान जन सम्मान वीडियो कंटेस्ट कब शुरू किया गया है?

राजस्थान राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता को 7 जुलाई से 6 अगस्त तक संचालित किया जाएगा।

Rajisthan Jan Samman Video Contest के अंतर्गत कितनी इनामी राशि रखी गई है?

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार ₹1 लाख द्वितीय पुरस्कार ₹50000 और तृतीय पुरस्कार ₹25000 निर्धारित किए गए हैं जो कि प्रतिदिन प्रदान किए जाएंगे।

जनसंवाद वीडियो प्रतियोगिता के अंतर्गत 1 दिन में कितने वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं?

यदि आप जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता के अंतर्गत वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो उसकी कोई सीमा नहीं निर्धारित की गई है हालांकि आप को कम से कम दो सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो को अपलोड करना ही होगा।

Leave a Comment