वर्तमान समय में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारें मिलकर किसानों की वित्तीय स्थिति बेहतर करने एवं उनमें आत्मविश्वास उत्पन्न करने पर विशेष जोर दे रही हैं। क्योंकि हमारे देश के आर्थिक ढांचे की मूल कड़ी किसान ही है। इसलिए सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेकों तरह की लाभकारी योजनाओं को नियोजित किया जाता रहता है। अब हाल ही में केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक ओर नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम Kisan Credit Card Yojana है। इस योजना के तहत किसानों को एक क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसकी सहायता से किसान कृषि कार्यों के लिए ऋण ले सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023
केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना को लांच किया गया हैं। इस योजना के तहत किसानों को एक केडिट कार्ड प्रदान किया जाता है। जिसकी सहायता से सरकार द्वारा किसानों को बैंक के माध्यम से ऋण मुहैया करवाया जाता है। शुरुआती दौर में इस योजना के तहत ₹160000 तक का ऋण किसानों को उपलब्ध करवाया जाता था लेकिन अब इस ऋण की राशि को बढ़ाकर ₹300000 कर दिया गया है। Kisan Credit Card Yojana 2023 के माध्यम से किसानों को बिना किसी गारंटी के 4% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
अब हाल ही में सरकार ने इस योजना का लाभ पशुपालकों एवं मछुआरों को भी देने पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। यानी अब इस योजना का लाभ कृषकों के साथ-साथ पशुपालक एवं मछुआरे भी उठा सकते हैं। इस योजना के माध्यम से किसानों का वित्तीय रूप से विकास होगा। जिसके परिणाम स्वरूप देश में कृषि का क्षेत्र ओर अधिक विकसित होगा।
Kisan Credit Card Yojana के तहत शामिल बैंक
देश में संचालित लगभग सभी बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाती है। इच्छुक किसान अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस सुविधा के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है और इस योजना का लाभ उठा सकता है। इस योजना के तहत निम्नलिखित बैंकों के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाती है।
- State Bank of India
- Punjab National Bank
- Bank of India
- Bank of Baroda
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- Axis Bank
- Allahabad Bank
- Odisha Gramya Bank
- Canara Bank
- Sarva Haryana Gramin Bank
- Bank of Maharashtra
Note- इस योजना के तहत लाभार्थी किसान को क्रेडिट कार्ड या पासबुक प्रदान की जाती है। जिसमें किसान का संपूर्ण ब्यौरा जैसे- नाम, एड्रेस, लैंडहोल्डिंग डिटेल्स, बार्रोइंग लिमिट, वैलिड आदि की जानकारी दर्ज होती है। अगर लाभार्थी को पासबुक प्रदान की जाती है तो उसे पासबुक में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लगानी होगी।
Key Highlights Of Kisan Credit Card Yojana 2023
योजना का नाम | किसान क्रेडिट कार्ड योजना |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के किसान |
उद्देश्य | ऋण प्रदान करने हेतु क्रेडिट कार्ड प्रदान करना |
ऋण की राशि | ₹300000 |
ब्याज दर | 4 प्रतिशत |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
किसान क्रेडिट कार्ड 2022 योजना का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को कृषि कार्यों के लिए लोन उपलब्ध करवाना है। क्योंकि कई बार देखा गया है कि किसानों को खेती करते समय पैसों की जरूरत होती है जिसके कारण वह गैर सरकारी संगठनों से जल्दबाजी में बहुत अधिक ब्याज दर पर ऋण ले लेते हैं। इसी समस्या से बचाने के लिए Kisan Credit Card Yojana 2022 की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत किसान ₹300000 तक का 4% ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। इस योजना के द्वारा किसान वित्तीय रूप से मजबूत होंगे। जिससे उनकी खेती की गतिविधियों में निरंतरता सुनिश्चित होगी। साथ ही यह योजना देश के किसानों को वित्तीय रूप से मजबूत करने में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 के लाभ एवं विशेषताएं
- केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में किसान क्रेडिट कार्ड योजना को प्रयोजित किया गया है।
- इस योजना का लाभ पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है।
- देश में संचालित लगभग सभी बैंकों के किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाभार्थी किसानों को एक क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है।
- इस कार्ड के माध्यम से किसान आसानी से बहुत कम ब्याज दर बैंकों से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 वर्ष तक की है।
- लाभार्थी इस कार्ड की लिमिट भी बढ़ा सकते हैं। यह लिमिट पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध केसीसी फॉर्म के माध्यम से बढ़ाई जा सकती हैं।
- इस कार्ड के माध्यम से किसान ₹300000 तक का लोन 9% ब्याज दर पर प्राप्त कर सकता है।
- इस ब्याज दर पर 2% की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। साथ ही अगर किसान समय से लोन की राशि भुगतान कर देता है तो उसे 3% अतिरिक्त ब्याज दर में छूट प्रदान की जाएगी। इसका मतलब है कि किसानों को सिर्फ 4% ब्याज का भुगतान करना होगा।
- Kisan Credit Card Yojana (KCC) के द्वारा लगभग देश के 14 करोड़ किसानों को लाभ की प्राप्ति होगी।
(Bank wise) किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन फॉर्म
बैंक का नाम |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया |
बैंक ऑफ बड़ौदा |
आईसीआई बैंक |
केनरा बैंक |
आंध्र बैंक |
इलाहाबाद बैंक |
एक्सिस बैंक |
सर्वा हरियाणा ग्रामीण बैंक |
एचडीएफसी बैंक |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र |
उड़ीसा ग्राम्या बैंक |
पंजाब नेशनल बैंक |
सरकार द्वारा किन मछली पालकों को दिया जाएगा किसान क्रेडिट कार्ड?
- स्वयं सहायता समूह
- महिला समूह
- संयुक्त देयता समूह
- अंतर्देशीय मत्स्य पालन और एक्वाकल्चर मछुआरे
- मछली पालक (व्यक्तिगत और समूह / साझेदार / फसल / किरायेदार किसान)
KCC के तहत आवेदन हेतु पात्रता
- किसान को भारतीय होना अनिवार्य है।
- आवेदक किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
- आवेदक तब ही किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है जब वह खुद खेती से जुड़े कार्य करता हो या फसल उत्पादन से जुड़े।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जमीन की नकल
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको Download KCC From के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे KCC Application form PDF खुलकर आपके सामने आ जाएगा।

- अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना है।
- इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज कर देना है।
- अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म से सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना है और जिस बैंक में आपका खाता खुला हुआ है वहां जाकर जमा कर देना है।
Note- संबंधित बैंक अधिकारी किसान द्वारा प्रदान किए गए डाटा का सत्यापन करके उसे स्वीकृति प्रदान करेगा। इसके बाद आवेदन उस बैंक खाते की शाखा के लॉगइन पर चलाया जाएगा जहां पर किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि मिलती है। इसके अलावा उप कृषि निदेशक जिलाधिकारी एवं अग्रणी जिले प्रबंधक द्वारा इस योजना को पारदर्शी बनाने के लिए एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी।
Kisan Credit Card Yojana 2022 के तहत ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
जो किसान इस योजना के तहत Credit Card बनवा कर कृषि हेतु लोन प्राप्त करना चाहते हैं वह नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको अपने सभी दस्तावेज लेकर नजदीकी बैंक शाखा में जाना है।
- इसके बाद आपको बैंक अधिकारी से किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन फॉर्म लेना है।
- अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज कर देना है।
- इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म से अटैच करना है।
- इस आवेदन फॉर्म को आपको बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है।
- बैंक अधिकारी द्वारा आपको आपके आवेदन फॉर्म को सत्यापित करने के बाद कुछ दिनों के भीतर किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने या बंद कार्ड को फिर से चालू कैसे करें?
- सबसे पहले आपको किसान सम्मान निधि योजना की Official Website पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको फार्मर कॉर्नर के सेक्शन के तहत केसीसी फॉर्म पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको यह फॉर्म डाउनलोड करना है।
- अब फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट निकलवाना है।
- अब आपको इस फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों के साथ अटैच करके देना है।
- इसके बाद आपको इस फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों के साथ अटैच करके देना है।
- अब आपको इस फॉर्म को उस बैंक में जमा करना है जहां आपका पीएम किसान योजना का खाता है।
- अब आपको इस फॉर्म को अपने बैंक में जाकर जमा कर देना है।
बैंकों के माध्यम से आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा
- इस आवेदन पत्र में आपको पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे- आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि को दर्ज कर देना है।
- अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
Contact Information
इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको Kisan Credit Card Yojana 2022 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करा दिया है।अगर आपको फिर भी किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस योजना से जुड़े हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं जो निम्नलिखित इस प्रकार है।
- Helpline Number- 011-24300606