किसान विकास पत्र 2023: Kisan Vikas Patra Yojana, ब्याज दर और लाभ

सरकार द्वारा नागरिकों के अंतर्गत बचत की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित करती है। जिससे कि नागरिकों का आर्थिक एवं सामाजिक विकास हो सके। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किसान विकास पत्र योजना लांच की गई है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को लॉन्ग टर्म निवेश करना होगा। जिस पर उनको अच्छा रिटर्न प्रदान किया जाएगा। इस लेख में आपको Kisan Vikas Patra Yojana 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाएगी। आप इस लेख को पढ़कर इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा आपको इस योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता आदि से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी। तो आइए जानते हैं कैसे प्राप्त करें इस योजना का लाभ।

Kisan Vikas Patra Yojana 2023

केंद्र सरकार द्वारा किसान विकास पत्र योजना लांच की गई है। यह एक प्रकार की बचत योजना है जिसके माध्यम से किसानों द्वारा निवेश किया जाता है। निवेश की अवधि पूरी होने के पश्चात निवेश की रकम इस योजना के अंतर्गत दोगुनी कर दी जाती है। किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत निवेश बैंक या डाकघर के माध्यम से किया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत किसान को 10 साल एवं 4 महीने के लिए निवेश करना होगा। जिसके पश्चात उनको उनके द्वारा निवेश की गई रकम प्राप्त होगी। जरूरी नहीं है कि इस योजना के अंतर्गत केवल किसान ही आवेदन करें। भारत का कोई भी नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है। आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है।

इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम निवेश ₹1000 का किया जा सकता है एवं इस योजना के अंतर्गत निवेश की कोई भी ऊपरी सीमा निर्धारित की गई है। नागरिकों द्वारा यदि 50,000 से अधिक का निवेश किया जाता है तो उनको अपने पैन कार्ड से संबंधित जानकारी प्रदान करनी होगी। नागरिकों को 6.9% की दर से इस योजना के अंतर्गत रिटर्न प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा निवेशक कभी भी अपनी रकम की निकासी भी कर सकता है।

Kisan Vikas Patra Yojana

किसान विकास पत्र 2022 का उद्देश्य

  • किसान विकास पत्र 2022 का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों के अंतर्गत बचत की भावना को प्रोत्साहित करना है।
  • इस योजना के माध्यम से निवेशकों की रकम को दुगना किया जाएगा।
  • जिससे कि निवेशको की आय में वृद्धि होगी।
  • यह योजना देश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाएगी।
  • इसके अलावा इस योजना के संचालन से देश के नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेंगे।
  • इस योजना के संचालन से नागरिकों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
  • नागरिकों को इस योजना के अंतर्गत 124 महीने के लिए निवेश करना होगा।

यह भी पढ़े: Kisan Credit Card Yojana 

 Key Highlights Of Kisan Vikas Patra Yojana

योजना का नामकिसान विकास पत्र
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यबचत की भावना को प्रोत्साहित करना
साल2023
निवेश की अवधि124 महीने

किसान विकास पत्र के लाभ तथा विशेषताएं

  • केंद्र सरकार द्वारा किसान विकास पत्र योजना लांच की गई है।
  • यह एक प्रकार की बचत योजना है जिसके माध्यम से किसानों द्वारा निवेश किया जाता है।
  • निवेश की अवधि पूरी होने के पश्चात निवेश की रकम इस योजना के अंतर्गत दोगुनी कर दी जाती है।
  • किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत निवेश बैंक या डाकघर के माध्यम से किया जा सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत किसान को 10 साल एवं 4 महीने के लिए निवेश करना होगा।
  • जिसके पश्चात उनको उनके द्वारा निवेश की गई रकम प्राप्त होगी।
  • जरूरी नहीं है कि इस योजना के अंतर्गत केवल किसान ही आवेदन करें।
  • भारत का कोई भी नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।
  • आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है।
  • Kisan Vikas Patra Yojana के अंतर्गत न्यूनतम निवेश ₹1000 का किया जा सकता है एवं इस योजना के अंतर्गत निवेश की कोई भी ऊपरी सीमा निर्धारित की गई है।
  • नागरिकों द्वारा यदि 50,000 से अधिक का निवेश किया जाता है तो उनको अपने पैन कार्ड से संबंधित जानकारी प्रदान करनी होगी।
  • नागरिकों को 6.9% की दर से इस योजना के अंतर्गत रिटर्न प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अलावा निवेशक कभी भी अपनी रकम की निकासी भी कर सकता है।

किसान विकास पत्र रिटर्न एवं निकासी

  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 124 महीने का मैच्योरिटी पीरियड निर्धारित किया गया है।
  • मेच्योरिटी पीरियड की अवधि पूरी होने के पश्चात प्रिंसिपल अमाउंट को दोगुना कर दिया जाएगा।
  • निवेश पर 6.9% की दर से इंटरेस्ट प्रदान किया जाएगा।
  • यदि लाभार्थी चाहे तो मेच्योरिटी पीरियड पूरी होने से पहले किसी खास स्थिति में पैसे की निकासी कर सकते हैं।
  • सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट 1000, 5000, 10000 तथा 50000 की डोमिनेशन में बेचा जाता है।
  • इस राशि को पोस्ट ऑफिस या बैंक के माध्यम से परिपक्वता के बाद प्राप्त किया जा सकता है।
  • इस राशि को प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को अपनी आईडेंटिटी स्लिप को पोस्ट ऑफिस में दिखाना होगा।
  • यदि लाभार्थी द्वारा प्रमाण पत्र खरीदने के 1 वर्ष के भीतर उसको वापस ले लिया गया है तो लाभार्थी को ब्याज नहीं प्रदान किया जाएगा एवं जुर्माना भी देना होगा।
  • परंतु प्रमाण पत्र खरीदने के 1 साल के पश्चात जुर्माना नहीं देना होगा।
  • लेकिन ब्याज दर कम प्रदान की जाएगी।

यदि निवेशक द्वारा ढाई वर्ष की अवधि के पश्चात निकासी की जाती है तो उसको 6.9% की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा।

किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट के प्रकार

  • सिंगल होल्डर टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट- यह सर्टिफिकेट सरकार द्वारा किसी नाबालिग या ना बालिका की ओर से बालिग व्यक्ति को प्रदान किया जाएगा।
  • जॉइंट ए टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट- यह सर्टिफिकेट संयुक्त रूप से दो बालक व्यक्ति को जारी किया जाएगा। यह सर्टिफिकेट दोनों धारकों के लिए संयुक्त रूप से देय होगा।
  • जॉइंट बी टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट- यह सर्टिफिकेट दो बालिग व्यक्ति को संयुक्त रूप से जारी किया जाएगा। यह संयुक्त खाताधारक में से किसी एक व्यक्ति को देय होगा।

Kisan Vikas Patra ट्रांसफर करने की स्थिति

  • खाता धारक की मृत्यु की स्थिति में
  • संयुक्त धारक की मृत्यु की स्थिति में
  • न्यायालय द्वारा आदेश देने पर
  • निर्देशित अधिकारी को खाते की प्लेज पर
किसान विकास पत्र की पात्रता
  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक माइनर है तो इस स्थिति में उसके माता पिता इस योजना में निवेश कर सकते हैं।
  • हिंदू एकीकृत परिवार या फिर अनिवासी भारतीय इस योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं कर सकते।
आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको दान किया फिर पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको किसान विकास पत्र के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाना होगा।
  • अब आपको महाशय आवेदन फॉर्म की प्राप्ति करनी होगी।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करनी होंगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • इसके बाद आपको इन दस्तावेजों को सबमिट करना होगा।
  • इस प्रकार आप किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Comment