एलआईसी आधार शिला योजना 2023: LIC Aadhaar Shila Yojana लाभ व पात्रता

भारतीय जीवन बीमा निगम विभिन्न बीमा योजनाएं संचालित करता है। जिसके माध्यम से नागरिकों को लाभ प्रदान किए जाते हैं। आज हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आरंभ की गई ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिसका नाम एलआईसी आधार शिला योजना है। इस योजना के माध्यम से सुरक्षा एवं बचत प्रदान की जाएगी। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी। तो आइए जानते हैं कैसे प्राप्त करें इस योजना का लाभ।

LIC Aadhaar Shila Yojana 2023

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एलआईसी आधारशिला योजना लांच की गई है। यह एक non-linked प्रोपराइटी एंडोमेंट प्लान है। इस योजना के माध्यम से सेविंग बढ़ाई जाएगी एवं नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी। नागरिकों द्वारा इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या फिर वार्षिक आधार पर किया जाएगा। पॉलिसी धारक को पॉलिसी की अवधि खत्म होने के पश्चात एकमुश्त राशि प्रदान कर दी जाएगी। इस योजना का लाभ केवल वही महिलाएं प्राप्त कर सकती हैं जिनकी आयु 8 से 55 वर्ष के बीच है। नागरिकों के पास वैलिड आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में पॉलिसी धारक की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। पॉलिसी धारक को कोई भी मेडिकल टेस्ट करवाने की भी आवश्यकता नहीं है। पॉलिसी धारक द्वारा इस योजना को बिना मेडिकल टेस्ट के खरीदा जा सकता है। एलआईसी द्वारा इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम मूल बीमा राशि ₹75000 एवं अधिकतम मूल बीमा राशि ₹300000 निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़े: बीमा सुगम पोर्टल

Lic आधारशिला योजना का उद्देश्य

  • एलआईसी आधारशिला योजना का मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है।
  • यह एक नॉन लिंक्ड प्रोपराइटी एंडोमेंट प्लान है जिसके माध्यम से महिलाओं की सेविंग बढ़ाई जाएगी एवं उनको वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा पॉलिसी धारक जरूरत पड़ने पर ऋण प्राप्त कर सकता है।
  • इस योजना में निवेश कर के महिलाएं आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
  • यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाएगी।
  • इसके अलावा महिलाओं की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।

Key Highlights Of LIC Aadhaar Shila Yojana

योजना का नामएलआईसी आधार शिला योजना
किसने आरंभ कीभारतीय जीवन बीमा निगम
लाभार्थीदेश की महिलाएं
उद्देश्यमहिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त बनाना
साल2023

Lic आधार शिला योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एलआईसी आधारशिला योजना लांच की गई है।
  • यह एक non-linked प्रोपराइटी एंडोमेंट प्लान है।
  • इस योजना के माध्यम से सेविंग बढ़ाई जाएगी एवं नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
  • नागरिकों द्वारा इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या फिर वार्षिक आधार पर किया जाएगा।
  • पॉलिसी धारक को पॉलिसी की अवधि खत्म होने के पश्चात एकमुश्त राशि प्रदान कर दी जाएगी।
  • LIC Aadhaar Shila Yojana का लाभ केवल वही महिलाएं प्राप्त कर सकती हैं जिनकी आयु 8 से 55 वर्ष के बीच है।
  • नागरिकों के पास वैलिड आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में पॉलिसी धारक की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
  • पॉलिसी धारक को कोई भी मेडिकल टेस्ट करवाने की भी आवश्यकता नहीं है।
  • पॉलिसी धारक द्वारा इस योजना को बिना मेडिकल टेस्ट के खरीदा जा सकता है।
  • एलआईसी द्वारा इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम मूल बीमा राशि ₹75000 एवं अधिकतम मूल बीमा राशि ₹300000 निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़े: Post Office Saving Scheme

एलआईसी आधारशिला योजना के अंतर्गत एक्सक्लूजन

  • यदि जोखिम आरंभ होने की तिथि के 12 महीने के अंतर्गत पॉलिसी धारक द्वारा आत्महत्या कर ली जाती है तो इस स्थिति में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • केवल प्रीमियम की 80% राशि ही इस स्थिति में वापस की जाएगी।

LIC Aadhaar Shila Yojana के अंतर्गत ऋण एवं फ्री लुक पीरियड

  • पॉलिसी धारक द्वारा इस योजना के अंतर्गत ऋण की प्राप्ति भी की जा सकती है।
  • नागरिकों द्वारा 90% राशि तक का ऋण प्रदान किया जा सकता है।
  • इस ऋण पर ब्याज दर समय-समय पर निर्धारित की जाती है।
  • निकासी करते समय यदि कोई भी बकाया ऋण होता है तो स्थिति में वह वसूल कर लिया जाता है।
  • नागरिक यदि पॉलिसी की नियम एवं शर्तों से संतुष्ट नहीं है तो इस स्थिति में वह पॉलिसी लेने के 15 दिन के भीतर पॉलिसी से बाहर निकल सकते हैं।
  • इस स्थिति में यदि उनके द्वारा कोई भी प्रीमियम का भुगतान किया गया है तो वह भी वापस कर दिया जाता है।

Lic आधार शिला योजना के माध्यम से प्रधान की जाने वाले विभिन्न लाभ

  • एक्सक्लूजन – यदि पॉलिसी धारक द्वारा पॉलिसी खरीदने के 12 माह के भीतर सुसाइड कर ली जाती है तो इस स्थिति में पॉलिसी धारक के नॉमिनी को प्रीमियम की राशि की 80 प्रतिशत राशि या सरेंडर वैल्यू इन दोनो में से जो भी कहो प्रदान की जाएगी।
  • मेच्योरिटी बेनिफिट – यदि पॉलिसी धारक द्वारा सभी प्रीमियम का भुगतान समय से किया गया है तो मैच्योरिटी के समय पॉलिसी धारक को बीमित राशि के साथ लॉयल्टी एडिशन भी प्रदान किया जाएगा।
  • डेथ बेनिफिट – यदि पॉलिसी धारक की पॉलिसी खरीदने के 5 वर्ष की अवधि के भीतर मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में पॉलिसी धारक के परिवार को डेथ बेनिफिट प्रदान किया जाएगा। मृत्यु होने पर बीमित राशि वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना या मूल बीमा राशि का 110% होगा। यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी खरीदने के 5 वर्ष के पश्चात होती है तो इस स्थिति में लॉयल्टी एडिशन भी प्रदान किया जाएगा।
  • सरेंडर वैल्यू – यदि पॉलिसी धारक द्वारा इस पॉलिसी को 3 साल का प्रीमियम भरने से पहले ही सरेंडर कर दिया जाता है तो नागरिक को कोई भी सरेंडर वैल्यू नहीं प्रदान की जाएगी।
  • ऋण- पॉलिसी की अवधि 3 साल होने के पश्चात एवं पॉलिसी धारक द्वारा 3 साल तक लगातार प्रीमियम का भुगतान करने के पश्चात नागरिक द्वारा पॉलिसी पर ऋण की प्राप्ति भी की जा सकती है।
  • ग्रेस पीरियड – सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत ग्रेस पीरियड 30 दिन निर्धारित किया गया है। मासिक प्रीमियम भुगतान के मामले में अनुग्रह अवधि 15 दिन निर्धारित की गई है।
  • फ्री लुक पिरियड – पॉलिसी खरीदने के 15 दिन की अवधि के अंदर अंतर पॉलिसी को कैंसिल किया जा सकता है। यदि पॉलिसी खरीदने के 15 दिन के भीतर पॉलिसी धारक द्वारा किसी भी प्रीमियम का भुगतान किया गया है तो वह प्रीमियम वापस कर दिया जाएगा।
  • कर लाभ – आयकर अधिनियम के सेक्शन 80c के अंतर्गत इस योजना के अंतर्गत जमा किया गया प्रीमियम कर से मुक्त है। इसके अलावा सेक्शन 10 के अंतर्गत मैच्योरिटी अमाउंट भी कर मुक्त है। इस योजना के अंतर्गत डेथ क्लेम पर भी कोई कर लागू नहीं किया जाएगा।

एलआईसी आधारशिला योजना के अंतर्गत विकल्प

  • राइडर बेनिफिट – सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत राइडर बेनिफिट का ऑप्शन उपलब्ध करवाया गया है। यदि पॉलिसी धारक द्वारा इस ऑप्शन का चयन किया जाता है तो इस स्थिति में दुर्घटना बीमा राशि दे होगी।
  • मेच्योरिटी बेनिफिट सेटेलमेंट ऑप्शन – भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा इस योजना के अंतर्गत मेच्योरिटी बेनिफिट सेटेलमेंट ऑप्शन भी उपलब्ध करवाया गया है। इस ऑप्शन के अंतर्गत पॉलिसी धारक द्वारा एकमुश्त राशि के स्थान पर 5 या 10 या 15 साल की अवधि में परिपक्वता लाभ प्रदान करने का विकल्प उपलब्ध करवाया गया है।
  • किस्तों में मृत्यु लाभ – भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा नॉमिनी को एकमुश्त मृत्यु लाभ लेने के स्थान पर 5 या 10 या 15 साल की अवधि में मृत्यु लाभ लेने का विकल्प प्रदान किया जाता है।

LIC Aadhaar Shila Yojana के अंतर्गत रिबेट

Yearly मोडTabular प्रीमियम का 2%
हाफ yearly मोडटेबुलर प्रीमियम का 1%
क्वार्टरली मंथली एंड सैलेरी डिडक्शनNil

बेसिक सम एश्योर्ड रिबेट

बेसिक सम एश्योर्डरिबेट
75000-190000Nil
200000-2900001.50% of BSA
3000002.00% of BSA
एलआईसी आधार शिला योजना की पात्रता
  • आवेदक भारत की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • वह महिलाएं जिनकी आयु 8 से 55 वर्ष के बीच है वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
  • केवल महिलाओं को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी की न्यूनतम अवधि 10 वर्ष एवं अधिकतम अवधि 20 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • मैच्योरिटी के समय पॉलिसी धारक की आयु 70 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • इनकम टैक्स रिटर्न
  • सैलरी स्लिप
  • हेल्थ रिकॉर्ड

एलआईसी आधारशिला योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

LIC Aadhaar Shila Yojana
Aadhaar Shila Application
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खोलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको एलआईसी आधारशिला योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुलेगा।
  • आपको आवेदन पत्र में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करनी होंगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप एलआईसी आधारशिला योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Comment