Manav Sampada Portal 2023- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, छुट्टी के लिए आवेदन

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं सरकार द्वारा सभी सरकारी सेवाओं को online उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार के portal launch कर रही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मानव संपदा पोर्टल launch किया गया है। इस portal के माध्यम से उत्तर प्रदेश के शिक्षक एवं गैर शिक्षक staff छुट्टी के लिए online आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आपको Manav Sampada Portal 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाएगी। इस लेख को पढ़कर आप इस portal पर छुट्टी के लिए online registration करने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। तो आइए जानते हैं कैसे इस portal का लाभ प्राप्त करें।

Manav Sampada Portal 2023

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मानव संपदा पोर्टल launch किया गया है। इस portal के माध्यम से विद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक staff छुट्टी के लिए online आवेदन कर सकेंगे। इस portal को शिक्षा परिषद और basic शिक्षा परिषद की अधिकारिक notification के पश्चात launch किया गया है। अब छुट्टी के लिए आवेदन करने के लिए विद्यालय के staff को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस portal के माध्यम से वह online आवेदन कर सकेंगे। जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इस पोर्टल पर medical leave, child care leave, maternity leave, casual आदि जैसी छुट्टियां शामिल की गई है।

यह भी पढ़े: UP Free Tablet Smartphone Yojana List

Manav Sampada Portal 2022-23 का उद्देश्य

  • Manav Sampada Portal 2022-23 का मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालयों के शिक्षक एवं गैर शिक्षक स्टाफ के लिए छुट्टी के लिए आवेदन करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है।
  • अब विद्यालय के स्टाफ को छुट्टी के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • वह घर बैठे इस पोर्टल पर छुट्टी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • इस प्रक्रिया से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
  • यह पोर्टल लाभार्थियों के जीवन स्तर को सुधारने में भी कारगर साबित होगा।

Key Highlights Of Manav Sampada Portal 2022-23

योजना का नामManav Sampada Portal 2022-23
किसने आरंभ कीउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यछुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करवाना
साल2022
राज्यउत्तर प्रदेश
आवेदन का प्रकारOnline

Manav Sampada Portal 2022-23 के लाभ तथा विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मानव संपदा पोर्टल launch किया गया है।
  • इस portal के माध्यम से विद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक staff छुट्टी के लिए online आवेदन कर सकेंगे।
  • इस portal को शिक्षा परिषद और basic शिक्षा परिषद की अधिकारिक notification के पश्चात launch किया गया है।
  • अब छुट्टी के लिए आवेदन करने के लिए विद्यालय के staff को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • इस portal के माध्यम से वह online आवेदन कर सकेंगे।
  • जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
  • इस पोर्टल पर medical leave, child care leave, maternity leave, casual आदि जैसी छुट्टियां शामिल की गई है।

Manav Sampada Portal 2023 पर ऑनलाइन आवेदन करें

  • सबसे पहले मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी screen पर home page खुलेगा।
Manav Sampada Portal
Manav Sampada Portal
  • इसके बाद eHRMS login पर click करें।
  • अब आपकी screen पर एक popup खुलेगा जिसमें आपको department name, user ID, password आदि दर्ज करना होगा।
  • अब login के विकल्प पर click करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर भेजे गए OTP को OTP Box में दर्ज करें।
  • इसके बाद online आवेदन के विकल्प पर click करें।
  • इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर leave type का चयन करें।
  • अब leave की दिनांक का चयन करें।
  • इसके बाद enter के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप छुट्टी के लिए online आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन का स्टेटस चेक करें

  • मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • इसके बाद public window के सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद फैक्ट शीट P2 के विकल्प पर click करें।
Manav Sampada Portal
Application Status
  • इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर पूछी गई जानकारी दर्ज करें।
  • अब view report के विकल्प पर क्लिक करें।
  • संबंधित जानकारी आपकी screen पर होगी।

जिले के अनुसार डाटा एंट्री स्टेटस चेक करें

  • सबसे पहले मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।
  • Public window के सेक्शन में जाए।
  • अब data entry status के विकल्प पर click करें।
Data Entry Status
Data Entry Status
  • इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर department, organisation एवं district का चयन करें।
  • अब view report के विकल्प पर क्लिक करें।
  • Data entry status आपकी screen पर होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

  • मानव संपदा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब आपके सामने home page खुलेगा।
  • अब download app के विकल्प पर click करें।
Download Mobile App
Download Mobile App
  • इसके बाद आपकी screen पर google play store खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर install के विकल्प पर click करें।
  • मोबाइल ऐप आपके device में install हो जाएगा।

संपर्क विवरण

Leave a Comment