मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Meri Fasal Mera Byora

यह बात हम सभी जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां पर किसानों का काफी ज्यादा महत्व है क्योंकि यदि किसान ना हो तो अनाज की उपज बिल्कुल भी ना हो सकेगी ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था भी पटरी पर नहीं लाई जा सकती है परंतु यदि देखा जाए तो देश में किसानों की जो अवस्था है वह काफी दयनीय है ऐसे में हरियाणा सरकार ने Meri Fasal Mera Byora Scheme की शुरुआत करके उन्हें कृषि के क्षेत्र में बढ़ावा देने का कार्य किया है जिसके द्वारा सरकार ने व्यवस्थित संसाधनों का सुचारू रूप से प्रयोग भी किया | इस योजना के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं के कारण जो नुकसान किसानों को होता है उसका मुआवजा देने का कार्य किया जाता है तथा उसके साथ ही साथ उनकी फसलों को खरीद-फरोख्त की भी सुविधा प्रदान की जाती है।

Meri Fasal Mera Byora Yojana

हरियाणा सरकार के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना की शुरुआत 5 जुलाई 2019 को की।जिसके माध्यम से किसान भाइयों को इस योजना के आधिकारिक पोर्टल से जोड़कर उन्हें सरकारी सुविधा का लाभ प्रदान किया जाता है जिससे उनकी समस्याओं का समाधान भी आसानी से हो जाता है और यदि किसान इस योजना के अंतर्गत Registered है तो क्रमवार तरीके से मंडी में बुलाकर उनके अनाजों की आसानी से खरीद फरोख्त भी की जाती है।

  • सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत जो भी किसान खरीफ एवं बाजरा की खेती करते हैं उन्हें प्रति एकड़ ₹4000 की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है
  • इसके साथ ही साथ प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार देती है जितने भी रजिस्टर्ड किसान हैं उन्हें इस योजना के द्वारा मशीन, बीज, खाद जैसी सुविधा हरियाणा सरकार देती है जिससे वह अपनी खेती और कृषि अच्छे से कर सकें।

यह भी देखे: पशु किसान क्रेडिट कार्ड

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के अंतर्गत फसलों का ब्योरा

सरकार द्वारा Meri Fasal Mera Byora Scheme रजिस्ट्रेशन हेतु जिन फसलों का विवरण प्रदान किया गया है वह इस प्रकार हैं।

रूईकद्दूटमाटर
मक्काचाराहल्दी
धानअदरकउरद
अरबीमूंगफलीबेल
बासमतीग्वारमिर्च
भिंडीज्वारखीरा
करेलाखरीफ प्याजखजूर
लावकीपत्तेदार सब्जियांचुकंदर
बैगनमूंगचकोतरा
गाजरप्याजअंगूर
अरंडीपपीताअमरूद
फूल गोभीसोयाबीनजामुन
चीकूतिलमूली

Meri Fasal Mera Byora Scheme Highlights

योजनामेरी फसल मेरा ब्योरा
राज्यहरियाणा सरकार द्वारा
लागू5 जुलाई 2019
शुभारंभमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा
उद्देश्यकिसानों का कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देना
लाभार्थीप्रदेश के सभी किसान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना का मुख्य उद्देश्य

Meri Fasal Mera Byora Scheme का उद्देश्य राज्य के सभी किसानों को उन सभी सरकारी सुविधाओं से सामना कराया जाए, जिसका वह सुयोजित तरीके से लाभ उठा सकते हैं।उन्हें किसी प्रकार की समस्याओं का समाधान इस योजना के Portal पर आसानी से मिल जाएगा। उन्हें आपदा के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई तय समय पर मिल सके तथा फसलों की बुवाई और कटाई के समय किसानों को घर बैठे मंडी की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके, जिससे उनके समय की बर्बादी ना हो तथा इस तरह हरियाणा सरकार ने इस योजना के माध्यम से किसान भाइयों को होने वाली सभी असुविधाओं को खत्म करने का प्रयत्न किया है,जिसमें कामयाब भी रहे हैं।

यह भी देखे: मेरा पानी मेरी विरासत योजना

महामारी के दौर में किस तरह से इस योजना ने लोगों को Social Distance के तहत अनाजों की खरीद-फरोख्त कराई है इससे पूरे देश में चर्चा का विषय बना रहा तथा हरियाणा सरकार को काफी ज्यादा प्रोत्साहन भी मिला।

Meri Fasal Mera Byora Scheme के लाभ

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के अंतर्गत किसानों को बहुत से लाभ प्रदान किए जा रहे हैं जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है, निम्नलिखित हम आपको योजना के लाभ बताने जा रहे है।

  • Meri Fasal Mera Byora Scheme के अंतर्गत किसानों को एक स्थाई पंजीकरण संख्या प्रदान की जाती है जिसके द्वारा वह अपनी फसलों का विवरण दर्ज कर सकते है।
  • किसानों को बुवाई से लेकर बिकने तक की सभी सुविधाएं सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
  • प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई इस योजना के माध्यम से बहुत ही आसानी पूर्वक सरकार द्वारा की जाती है।
  • किसानों को किसी भी सरकारी दफ्तरों या कार्यालयों का चक्कर लगाना जरूरी नहीं होगा वह घर बैठे ही अपने सभी कार्यों को कर सकते हैं।
  • किसान अपने खेतों का संपूर्ण विवरण इस योजना के माध्यम से Portal पर दर्ज कर सकते हैं जिससे वह बाद में मंडी की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • खेती से संबंधित जो भी विशेष सूचनाएं आती है वह इस पोर्टल के द्वारा आसानी से किसानों को प्राप्त हो जाती है।

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • Aadhaar Card
  • Voter ID Card
  • Domicile Certificate
  • Mobile Number
  • भूमि का विवरण जिस पर वह खेती करता है
  •  Bank Account Details
  • Passport Size Photo

Meri Fasal Mera Byora Scheme के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया

यदि आप मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो उसका ऑनलाइन आवेदन का तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

Meri Fasal Mera Yojana
Meri Fasal Mera Byora Website
  • जिसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुल कर आजाएगा।
  • जिसमें आपको किसान अनुभाग पर के विकल्प पर Click करना होगा।
Meri Fasal Mera Yojana
Kisan Registration
  • तत्पश्चात फिर से एक नया Homepage सामने खुल कर आ जाएगा जिसमें किसान पंजीकरण हरियाणा का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना होगा
किसान पंजीकरण हरियाणा
Login Procedure
  • अब आपके सामने Login Form आ जाएगा जहां सर्वप्रथम अपना Mobile Number डालकर Login के Button पर Click करना होगा
  • जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको ओटीपी सत्यापित पर दर्ज करके Click कर देना होगा।
  • अब उसके बाद आपको कुछ जानकारियां दर्ज करनी होगी जैसे किसान की भूमि का विवरण,फसल का विवरण,किसान का विवरण मंडी का विवरण इन सभी को भलीभांति दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारियों को पूर्ण रूप से भरने के बाद आपको Submit के Button पर Click करना होगा जिससे आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण रूप से हो चुका होगा।
Meri Fasal Mera Byora Scheme  पंजीकरण प्रिंट कैसे करें?

यदि आवेदनकर्ता अपने पंजीकरण का प्रिंट निकालना चाहता है तो वह बहुत ही आसानीपूर्वक Registration Print निकाल सकता है,उसके लिए हमारे द्वारा बताई गई कुछ प्रक्रिया को दोहराना होगा, जो निम्नलिखित है:–

  • Registration Print करने की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर्ता को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद Portal का Homepage आपके Screen पर सामने खुल जाएगा
  • सामने खुले हुए होम पेज पर किसान अनुभाग विकल्प दिखाई देगा जिस पर आप को Click करना होगा
  • तत्पश्चात एक और Option आपके सामने खुल चुका होगा जहां आपको तीन Option दिखाई पड़ेंगे हरियाणा के किसान,पड़ोसी राज्य के किसान तथा पड़ोसी राज्य के किसान जिनकी भूमि हरियाणा राज्य में ही है
  • यदि आप हरियाणा राज्य के किसान हैं तो आपको सर्वप्रथम पंजीकरण प्रिंट हरियाणा पर Click करना पड़ेगा
Meri Fasal Mera Byora Scheme
Print Form
  • Click करते ही आपके सामने एक Form खुल जाएगा जिसमें आपको फसल ऋतु का चयन नाम,मोबाइल नंबर,बैंक खाता संख्या आदि डालकर Print out  Button पर Click कर देना होगा
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म कृपया जाएगी जिसे आप आसानीपूर्वक Printout कर सकते हैं।
संपर्क सूत्र
  • Contact Number: 0172-2571553, 2571544 and Toll-Free Number 1800 180 2060
  • Email ID: mfmb-agri[at]hry[dot]gov[dot]in,   hsamb[dot]helpdesk[at]gmail[dot]com

Leave a Comment