ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित करती है। उत्तर प्रदेश सरकार भी ऐसी कई योजनाएं संचालित करती है। जिसमें से एक मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। इस लेख को पढ़कर आप इस योजना की पात्रता से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा आपको इस योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी। तो आइए जानते हैं कैसे प्राप्त करें इस योजना का लाभ।
Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं का अपना खुद का रोजगार आरंभ करने के लिए ₹1000000 तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। इस Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana का संचालन उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जाएगा। सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को ऋण की राशि पर 4% के ब्याज का भुगतान करना होगा। आरक्षित वर्ग लाभार्थी जैसे कि एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, विकलांग, महिलाएं, भूतपूर्व सैनिक आदि को किसी भी ब्याज का भुगतान नहीं करना होगा। वह सभी नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उनको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के संचालन से बेरोजगार नागरिकों को रोजगार की प्राप्ति होगी।
यह भी पढ़े: उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया
- लाभार्थियों का चयन उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा गठित समिति के माध्यम से किया जाएगा।
- यह समिति जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी/परगना अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की जाएगी।
- ऋण लेने से पहले लाभार्थी को वांछित प्रशिक्षण प्राप्त होना अनिवार्य है।
- सभी लाभार्थियों का आवेदन के पश्चात सत्यापन किया जाएगा।
- सत्यापन सफलतापूर्वक होने के पश्चात लाभार्थियों को ऋण की राशि उनके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से वितरित कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का उद्देश्य
- मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
- इस योजना के माध्यम से नागरिकों को ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
- जिससे कि वह अपना खुद का रोजगार स्थापित कर सकेंगे।
- यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में कारगर साबित होगी।
- इसके अलावा इस योजना के संचालन से उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
- ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिक इस योजना के माध्यम से सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेंगे।
Key Highlights Of Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana
योजना का नाम | मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना |
किसने आरंभ की | उत्तर प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना |
साल | 2023 |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन तथा ऑफलाइन |
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आरंभ की गई है।
- इस योजना के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
- सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं का अपना खुद का रोजगार आरंभ करने के लिए ₹1000000 तक का ऋण प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना का संचालन उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
- सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को ऋण की राशि पर 4% के ब्याज का भुगतान करना होगा।
- आरक्षित वर्ग लाभार्थी जैसे कि एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, विकलांग, महिलाएं, भूतपूर्व सैनिक आदि को किसी भी ब्याज का भुगतान नहीं करना होगा।
- वह सभी नागरिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उनको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- इस योजना के संचालन से बेरोजगार नागरिकों को रोजगार की प्राप्ति होगी।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की पात्रता
- अभी तक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- केवल बेरोजगार युवक की इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लाभार्थी में 50% अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़े वर्ग के युवाओं को शामिल किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों से तकनीकी प्रशिक्षण कर चुके बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
- यदि युवा द्वारा कहीं काम किया गया है तो उसको अनुभवी होने का प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
- राज्य के शिक्षित पुरुष एवं महिलाएं दोनों इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
- एसजीएसवाई और शासन के अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके युवा भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण आदि
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खोलकर आएगा।

- होम पेज पर आपको ग्रामोद्योग रोजगार योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपको पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करनी होंगी।
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करके रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको लॉगइन करना होगा।
- लॉग इन करने के पश्चात आपको आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर जमा करना हो