देश के कई नागरिक ऐसे हैं जो इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा पीएम वाणी योजना लांच की गई है। इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों को निशुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे PM Wani Yojana 2023 का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आप इस लेख को पढ़कर इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन फ्री रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा आपको इस योजना का उद्देश्य, विशेषताएं, लाभ, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
पीएम वाणी योजना 2023
पीएम वाणी योजना को केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से देशभर के सार्वजनिक स्थानों पर निशुल्क वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे कि देश का प्रत्येक नागरिक तक इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चित की जा सके। इस योजना के संचालन से देशभर में छात्र निशुल्क इंटरनेट प्राप्त कर सकेंगे। जिससे कि उनको शिक्षा में सहायता प्राप्त होगी। इसके अलावा व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। यह योजना रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी करेगी। इस योजना के संचालन के लिए देशभर में सार्वजनिक डेटा कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। इस योजना के संचालन से देश भर में वाईफाई क्रांति आएगी। सरकार द्वारा देश के प्रत्येक जिले में इस योजना के संचालन किया जाएगा।
राशन की दुकानों पर भी पीएम वाणी योजना के अंतर्गत निशुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। राशन वितरण की दुकानों से डेढ़ सौ किलोमीटर की परिधि में आने वाले नागरिकों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत निशुल्क वाई-फाई की सुविधा रेलवे स्टेशनों के माध्यम से भी प्रदान की जाएगी। रेलवे स्टेशनों पर रेलटेल की सहायता से इंटरनेट सुविधा पीएम वाणी योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जाएगी।
PM Wani Yojana का उद्देश्य
- पीएम वाणी योजना का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक तक वाईफाई की पहुंच सुनिश्चित करना है।
- जिससे कि देश भर के नागरिक विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
- इस योजना के संचालन से छात्रों को भी निशुल्क इंटरनेट की प्राप्ति हो सकेगी।
- जिससे कि वह शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
- इसके अलावा यह योजना रोजगार के अवसर में भी बढ़ोतरी करेगी।
- इस योजना के संचालन से देशभर के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
- इसके अलावा देशभर के नागरिकों तक इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चित होगी।
- जिससे कि वह सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे।
यह भी पढ़े :नई शिक्षा नीति
Key Highlights Of PM Wani Yojana 2023
योजना का नाम | पीएम वाणी योजना |
किसने आरंभ की | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | निशुल्क वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाना |
साल | 2023 |
पीएम वाणी योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- पीएम वाणी योजना को केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से देशभर के सार्वजनिक स्थानों पर निशुल्क वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
- जिससे कि देश का प्रत्येक नागरिक तक इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चित की जा सके।
- इस योजना के संचालन से देशभर में छात्र निशुल्क इंटरनेट प्राप्त कर सकेंगे।
- जिससे कि उनको शिक्षा में सहायता प्राप्त होगी।
- इसके अलावा व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा।
- यह योजना रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी करेगी।
- इस योजना के संचालन के लिए देशभर में सार्वजनिक डेटा कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।
- इस योजना के संचालन से देश भर में वाईफाई क्रांति आएगी।
- सरकार द्वारा देश के प्रत्येक जिले में इस योजना के संचालन किया जाएगा।
- राशन की दुकानों पर भी पीएम वाणी योजना के अंतर्गत निशुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
- राशन वितरण की दुकानों से डेढ़ सौ किलोमीटर की परिधि में आने वाले नागरिकों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत निशुल्क वाई-फाई की सुविधा रेलवे स्टेशनों के माध्यम से भी प्रदान की जाएगी।
- रेलवे स्टेशनों पर रेलटेल की सहायता से इंटरनेट सुविधा पीएम वाणी योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जाएगी।
PM Wani Yojana 2023 का कार्यान्वयन
- पीएम वाणी योजना के कार्यान्वयन के लिए सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जाएंगे।
- इन डाटा केंद्रों को खोलने के लिए कोई भी लाइसेंस शुल्क या पंजीकरण नहीं होगा।
- पीडीओ और प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य होगा।
- इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया आवेदन के 7 दिन के भीतर पूरी हो जाएगी।
- इन डाटा केंद्रों के माध्यम से नागरिकों तक निशुल्क वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
- सरकार द्वारा इस योजना को 9 दिसंबर 2020 को लांच किया गया था।
- इस योजना के संचालन से छोटे दुकानदारों को भी निशुल्क वाई-फाई की सुविधा प्राप्त होगी।
- जिससे कि उनकी आय में वृद्धि होगी।
- सरकार द्वारा इस योजना के लिए ऐप विकसित किया जाएगा।
- जिसे उपयोगकर्ता डाउनलोड कर सकेंगे और स्वयं को पंजीकृत करने के बाद नजदीकी वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट कर सकेंगे।
पीएम वाणी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
पीएम वाणी योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। इस मोबाइल ऐप पर नागरिकों को खुद को पंजीकृत करना होगा। जिसके पश्चात वह नजदीकी वाईफाई से कनेक्ट करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।