फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची राजस्थान 2023: Rajasthan Fasal Bima List

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं केंद्र सरकार द्वारा फसल बीमा योजना संचालित की जाती है। इस योजना के माध्यम से फसल पर होने वाले प्राकृतिक आपदा के कारण किसी भी प्रकार के नुकसान पर बीमा कवर प्रदान किया जाता है। यह योजना देशभर में संचालित की जाती है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची राजस्थान से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आप इस लेख को पढ़कर जिलेवार सूची ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा आपको इस योजना से संबंधित अन्य मुख्य जानकारियां भी प्रदान की जाएंगी। तो आइए जानते हैं कैसे देखें Rajasthan Fasal Bima List में अपना नाम।

Rajasthan Fasal Bima List 2023

मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एवं फार्मर वेलफेयर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की जाती है। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2016 में आरंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से किसानों को किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले नुकसान पर ₹200000 तक का इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाता है। खरीफ फसलों के लिए 31 जुलाई तक एवं रबी फसलों के लिए 31 दिसंबर तक इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है। राजस्थान में भी इस योजना का संचालन किया जाता है।

वह सभी किसान जिन्होंने Rajasthan Fasal Bima List के अंतर्गत आवेदन किया है उनको अपना नाम लाभार्थी सूची में देखने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम लाभार्थी सूची में देख सकते हैं एवं इस लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। बीमे की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से वितरित कराई जाती है।

फसल बीमा जिलेवार सूची राजस्थान का उद्देश्य

  • फसल बीमा जिलेवार सूची राजस्थान का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को लाभार्थी सूची में नाम देखने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है।
  • अब किसानों को अपना नाम लाभार्थी सूची में देखने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम लाभार्थी सूची में देख सकेंगे।
  • इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

Key Highlights Of Rajasthan Fasal Bima List

योजना का नामफसल बीमा जिलेवार सूची राजस्थान
किसने आरंभ कीकेंद्र सरकार
लाभार्थीदेश के किसान
उद्देश्यलाभार्थी सूची में नाम देखने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
साल2023
राज्यराजस्थान
आवेदन का प्रकारऑनलाइन

Rajasthan Fasal Bima List के लाभ तथा विशेषताएं

  • मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एवं फार्मर वेलफेयर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की जाती है।
  • इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2016 में आरंभ किया गया था।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों को किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले नुकसान पर ₹200000 तक का इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाता है।
  • खरीफ फसलों के लिए 31 जुलाई तक एवं रबी फसलों के लिए 31 दिसंबर तक इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है।
  • राजस्थान में भी इस योजना का संचालन किया जाता है।
  • वह सभी किसान जिन्होंने फसल बीमा लिस्ट राजस्थान के अंतर्गत आवेदन किया है उनको अपना नाम लाभार्थी सूची में देखने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम लाभार्थी सूची में देख सकते हैं एवं इस लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • बीमे की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से वितरित कराई जाती है।
  • इस प्रक्रिया से समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

यह भी पढ़े: राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट 

फसल बीमा लिस्ट राजस्थान के अंतर्गत फसल एवं उस पर प्रीमियम

Crops Typesकिसान द्वारा देय बीमा राशि का प्रतिशत
वार्षिक वाणिज्यिक एवं बागवानी फसले5%
रबी1.5%
खरीफ2.0%

फसल बीमा लिस्ट राजस्थान एक्टिविटी कैलेंडर

Activity Calendarखरीफरबी
अनिवार्य आधार पर लोनी किसानों के लिए स्वीकृत ऋणApril to JulyOctober to December
किसानों के प्रस्तावों की प्राप्ति के लिए कट ऑफ़ तारीख (ऋणदाता और गैर-ऋणदाता)31 July31 December
उपज डेटा प्राप्त करने के लिये कट आफ datewithin one month of last harvestwithin one month of last harvest

फसल बीमा योजना राजस्थान के अंतर्गत और हेक्टेयर प्रीमियम

CorpsPremium Amounts
सूरजमुखीRs. 267.75 per acre
सरसोंRs. 275.63 per acre
चनाRs. 204.75 per acre
जौRs. 267.75 per acre
गेहूंRs. 409.50 per acre
कपासRs. 1732.50 per acre
बाजराRs. 335.99 per acre
मक्काRs. 356.99 per acre
धानRs. 713.99 per acre

यह भी पढ़े: पीएम किसान रजिस्ट्रेशन

योजना के अंतर्गत बीमत राशी

CorpsPremium Amounts
सूरजमुखीRs. 17849.89 per acre
सरसोंRs. 18375.17 per acre
चनाRs. 13650.06 per acre
जौRs. 17849.89 per acre
गेहूंRs. 27300.12 per acre
कपासRs. 34650.02 per acre
बाजराRs. 16799.33 per acre
मक्काRs. 17849.89 per acre
धानRs. 35699.78 per acre

राजस्थान फसल बीमा योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया

Rajasthan Fasal Bima list
Check Fasal Bima List
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खोलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको बेनिफिशियरी लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप मध्य प्रदेश फसल बीमा योजना लिस्ट देख सकेंगे।

फसल बीमा लिस्ट राजस्थान जिलेवार सूची

जिला
अजमेर
अलवर
बांसवाड़ा
बारन
बाड़मेर
भरतपुर
भीलवाड़ा
बीकानेर
बूंदी
चित्तौड़गढ़
चुरू
डोसा
धौलपुर
डूंगरपुर
हनुमानगढ़
जयपुर
जैसलमेर
जालौर
झालावाड़
झुंझुनू
जोधपुर
करौली
कोटा
नागौर
पाली
प्रतापगढ़
राजसमंद
सवाई माधोपुर
सीकर
सिरोही
श्रीगंगानगर
टोंक
उदयपुर

2 thoughts on “फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची राजस्थान 2023: Rajasthan Fasal Bima List”

Leave a Comment