सरल जीवन बीमा योजना 2023: Saral Jeevan Bima Yojana, एप्लीकेशन फॉर्म

देशभर में विभिन्न बीमा कंपनियां विभिन्न प्रकार के बीमे प्रदान करती है जिसमें जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा आदि शामिल होता है। लेकिन इन सभी बीमो में कई शर्ते शामिल होती हैं। जिस के कारणवश देश के नागरिक जीवन बीमा नहीं खरीद पाते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा सरल जीवन बीमा योजना लांच की गई है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को जीवन बीमा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Saral Jeevan Bima Yojana 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने जा रहे हैं। आप इस लेख को पढ़कर इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे।

Saral Jeevan Bima Yojana 2023

केंद्र सरकार द्वारा सरल जीवन बीमा योजना आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को ₹500000 से लेकर ₹2500000 तक का जीवन बीमा प्रदान किया जाएगा। इस जीवन बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को अलग-अलग प्रीमियम का भुगतान करना होगा। सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए नागरिक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 70 वर्ष अधिकतम मच्योरिटी आयु की अनुमति दी है। Saral Jeevan Bima Yojana 2023 के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान के तीन विकल्प शामिल किए गए हैं। जो कि नियमित प्रीमियम 5 वर्ष और 10 वर्ष के लिए, सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि और सिंगल प्रीमियम है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 45 दिन का वेटिंग पीरियड निर्धारित किया गया है। दुर्घटना के कारण मृत्यु को भी इस योजना के अंतर्गत कवर किया जाएगा।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

Saral Jeevan Bima Yojana का उद्देश्य

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिकों तक जीवन बीमा की सुविधा प्रदान करना है।
  • इस योजना के माध्यम से कम प्रीमियम पर जीवन बीमा खरीदने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • जिससे कि देश के सभी नागरिक जीवन बीमा की प्राप्ति कर सकेंगे।
  • यह योजना नागरिकों के आर्थिक स्थिति में सुधार करने में कारगर साबित होगी।
  • इसके अलावा इस योजना के संचालन से नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे।

Key Highlights Of Saral Jeevan Bima Yojana 2023

योजना का नामसरल जीवन बीमा योजना
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यजीवन बीमा की सुविधा प्रदान करना
साल2023

सरल जीवन बीमा योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • केंद्र सरकार द्वारा सरल जीवन बीमा योजना आरंभ की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से नागरिकों को ₹500000 से लेकर ₹2500000 तक का जीवन बीमा प्रदान किया जाएगा।
  • इस जीवन बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को अलग-अलग प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
  • Saral Jeevan Bima Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए नागरिक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 70 वर्ष अधिकतम मच्योरिटी आयु की अनुमति दी है।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान के तीन विकल्प शामिल किए गए हैं।
  • जो कि नियमित प्रीमियम 5 वर्ष और 10 वर्ष के लिए, सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि और सिंगल प्रीमियम है।
  • सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 45 दिन का वेटिंग पीरियड निर्धारित किया गया है।
  • दुर्घटना के कारण मृत्यु को भी इस योजना के अंतर्गत कवर किया जाएगा।
पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको उस इंश्योरेंस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आप सरल बीमा योजना खरीदना चाहते हैं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खोलकर आएगा।
  • आपको सरल बीमा योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुलेगा।
  • आप को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करनी होंगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप सरल बीमा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको संबंधित इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय जाना होगा।
  • अब आपको महाशय आवेदन पत्र की प्राप्ति करनी होगी।
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछे गए सभी जानकारियां दर्ज करनी होंगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र से अटैच करना होगा।
  • इसके बाद आपको यह आवेदन पत्र उसी कार्यालय में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Comment