मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना: Saur Krishi Pump Yojana ऑनलाइन आवेदन

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है जहां पर किसानों का अत्यधिक महत्व देखने को मिलता है और इसी क्रम में महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना का शुभारंभ किया जिसके माध्यम से राज्य में सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार के द्वारा Solar Pump उपलब्ध कराए जाते हैं और जो पुराने डीजल और बिजली के पंप है उनको सौर पंप में बदला जाता है Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana के अंतर्गत यदि कोई किसान Solar Pump लगवाता है तो उसे सरकार की तरफ से सब्सिडी भी प्रदान की जाती है आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना से संबंधित जानकारियों को विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।

Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana

मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना की शुरुआत 31 जनवरी 2019 को लाभार्थी सूची की घोषणा करके की गई थी जिसकी पंप लगवाने की प्रक्रिया फरवरी 2019 से शुरू हुई इस योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 100000 किसानों को कृषि पंप प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया जोकि इस योजना के माध्यम से किसान अपने खेतों में व्यवस्थित रूप से सिंचाई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना को धरातल पर लाने का यही मकसद था कि किसानों को कृषि से संबंधित सुविधाएं प्रदान की जा सके जिससे उन्हें कम बजट में ही एक अच्छी सुविधा प्राप्त हो सके इस योजना को महाराष्ट्र के सभी जिलों में लागू किया गया है जिससे राज्य में कृषि संबंधित कार्य में तेजी भी देखने को मिली है।

मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना का उद्देश्य

आज के समय में खेतों में डीजल और बिजली पंप से सिंचाई करना काफी ज्यादा खर्चीला माना जाता है क्योंकि डीजल पंप अत्यधिक महंगे आते हैं इसी समस्या को देखकर सरकार ने Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana का शुभारंभ किया जिसके द्वारा राज्य के किसानों को खेतों में सिंचाई हेतु Solar Pump राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है जिसमें 95% अनुदान राज्य सरकार तथा 5% लाभार्थी द्वारा किया जाता है इस सोलर पंप का इस्तेमाल करने से किसानों की आय में वृद्धि होगी और उन्हें बाजारों से अधिक कीमत पर पंप खरीदने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी और इस सोलर पंप की सहायता से पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा इसीलिए सरकार ने इस महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना की शुरुआत की।

Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana Highlights

योजनामुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना
वर्ष2022
शुभारंभमहाराष्ट्र सरकार
मंत्रालयकृषि विकास मंत्रालय
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
उद्देशकिसानों को कृषि संबंधित सुविधाएं प्रदान करना

Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana का लाभ

  • इस योजना के द्वारा महाराष्ट्र के सभी किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा
  • मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना के अंतर्गत 5 एकड़ से कम खेत वाले किसानों को 3 HP और इससे अधिक को 5 HP का पंप प्रदान किया जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से राज्य में लगभग एक लाख सौर पंप वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है
  • इस महत्वपूर्ण योजना के द्वारा राज्य के किसानों को सिंचाई के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा
  • इस योजना के द्वारा सरकार के ऊपर जो बिजली का अतिरिक्त भार है वह भी कम किया जा सकेगा
  • किसानों के पास जो पुराने डीजल पंप है उन्हें नए Solar Pump में बदला जाएगा जिससे कि पर्यावरण में प्रदूषण भी कम मात्रा में होगा
  • सिंचाई क्षेत्र में सरकार के द्वारा किसानों को जो बिजली सब्सिडी दी जाती है उसमें भी कमी आएगी।
मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना हेतु पात्रता

यदि आप महाराष्ट्र सरकार की तरफ से शुरू की गई Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सरकार की तरफ से जो पात्रता निर्धारित की गई है उसे पूरी करना होगा जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं।

  • जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता है वह महाराष्ट्र राज्य का ही मूल निवासी होना चाहिए तभी वह इसका पात्र माना जाएगा
  • इस योजना के अंतर्गत जो किसान पानी के सुनिश्चित स्त्रोत वाले हैं उन्हें ही पात्र माना जाता है
  • दूरस्थ एवं जनजाति क्षेत्र के सभी किसान पात्र होंगे
  • जो किसान वन विभाग के द्वारा NOC ना मिलने के कारण विद्युतीकरण नहीं करा पाए हैं वह पात्र माने जाएंगे
  • AG Pump हेतु नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले लंबित किसान
  • जिन किसानों का 5 एकड़ तक 3 HP तथा 5 एकड़ से अधिक पर 5 HP डीसी पंपिंग सिस्टम चयनित है वह इसके पात्र माने जाएंगे।
Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • Aadhaar Card
  • Voter ID Card
  • Domicile Certificate
  • Land Details
  • Bank Account Details
  • Mobile Number
  • Passport Size Photo

मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2023 में आवेदन कैसे करे ?

यदि आप Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो उसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
Saur Krishi Pump Yojana
Saur Krishi Pump Yojana
  • इसके बाद आपके सामने Website का Homepage खुलकर आ जाएगा
  • जहां पर आपको Beneficiary Services का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
  • Click करने के बाद अब आपके सामने  New Consumer का Option आएगा जिस पर आपको Click करना होगा
Saur Krishi Pump Yojana
Beneficiary Services
  • अब आपके सामने एक प्रकार का Application Form खुलकर आ जाएगा जिसमें आप से कुछ जानकारी दर्ज करने को कहा जाएगा जैसे Paid Pending AG Connection Consumer Details,Applicant Name, Location,Nearest MSEDCL Consumer Number,Applicant Residential Address आदि
  • उसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को Upload कर देना होगा।
  • उपरोक्त बताई गई सभी जानकारियों को पूर्णता भरने के बाद आपको ‘Submit’ के Button पर Click कर देना होगा इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

Leave a Comment