Uttar Pradesh Caste List 2023, यूपी में कौन कौन सी जातियां हैं, List In PDF

जैसा कि हम जानते हैं कि उत्तर प्रदेश भारत में बड़े राज्यों में गिना जाता है ऐसे में यहां पर विभिन्न विभिन्न प्रकार की जातियों के लोग निवास करते हैं चाहे वह हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई, जैन कोई भी हो इन सभी धर्मों में जाति वर्गों को बांट कर रखा गया है परंतु यदि सामान्य तौर पर देखा जाए तो देश में 4 जाति वर्गों को ही महत्वपूर्ण माना जाता है जिनमें जनरल ओबीसी एससी एसटी श्रेणी आती है इन चारों Category के अंतर्गत लगभग 200 से अधिक जाति के लोग उत्तर प्रदेश में निवास करते हैं और उन्हें इन्हीं चार जाति वर्गों में बांट कर रखा गया है तो आज इस Article के माध्यम से हम आपको Uttar Pradesh Caste List के बारे में बताएंगे, जिसमें सभी श्रेणियों को अलग-अलग जाति वर्गों में बांटा गया है।

Uttar Pradesh Caste List 2023

उत्तर प्रदेश में यदि देखा जाए तो जाति वर्ग जो है वाह चार अलग-अलग श्रेणी में विभाजित किया गया है जिसमें Gen,OBC,SC & ST आती है ऐसे में इन चारों ही Category में अनेकों जातीय वर्ग के लोग आते हैं जोकि उत्तर प्रदेश के निवासी के तौर पर गिने जाते हैं परंतु कुछ जाति वर्ग ऐसे होते हैं जिनके बारे में हमें विस्तार से पता नहीं होता ना ही हम कभी नाम सुने होते हैं

Uttar Pradesh Caste List

उत्तर प्रदेश राज्य जाति श्रेणी

यदि उत्तर प्रदेश में जाति Category की बात किया जाए तो यह चार प्रकार की होती हैं जैसा कि हमने आपको उपरोक्त बताया इन्हीं चारों के आधार पर अन्य जाति को अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है तो आइए निम्नलिखित हम उन चारों के नाम आपको बताते हैं।

Sr.NoCategoryFull Name in EnglishFull Name in Hindi
1GenGeneralसामान्य वर्ग
2OBCOther Backward Classपिछड़ा वर्ग
3SCSchedule Casteअनुसूचित जाति
4STSchedule Tribeअनुसूचित जनजाति

उत्तर प्रदेश में सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आने वाली जाति

उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे ऊपर यदि कोई Category को माना जाता है तो वह सामान्य श्रेणी(Gen) होती है जिसकी List हम आपको निम्नलिखित दर्शाने जा रहे हैं।

क्रम संख्या सामान्य श्रेणी की जातियों के नाम
01ब्राह्मण
02राजपूत
03ठाकुर
04सैय्यद
05भूमिहार
06जयसवाल
07केशरी
08खान/पठान
09बरनवाल
10खंगार
11सिद्दीकी
12कायस्थ
13सिंधी
14गुप्ता

उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अंतर्गत आने वाली जाति

अब हम आपको उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग(OBC)के अंतर्गत जितनी जातियां आती हैं उसके List दर्शाने जा रहे हैं इसके साथ ही आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा पिछड़ा वर्ग श्रेणी के नागरिक हैं निवास करते हैं और इनकी जातियों की लिस्ट भी काफी लंबी है।

पिछड़ा वर्ग सूँची-1

क्रम संख्या पिछड़ा वर्ग श्रेणी की जातियों के नाम
01यादव
02पाल
03कुम्हार
04चौधरी
05जाट
06विश्वकर्मा
07कटूव
08अरख
09कुजड़ा
10कटेर
11कुर्मी
12चौरसिया
13अंसारी
14शेख
15हज्जाम
16नाउ
17प्रजापति
18इदरीसी
19बनिया
20अग्रहरी

पिछड़ा वर्ग सूँची-2

21कुरैशी
22मल्लाह
23कंदेर
24कलार
25सोनार
26साहू
27कसेरा
28सेठ
29कसौधन
30भाट
31पंचाल
32बढई
33बघेल
34चिकवा
35गोसाई
36ग्वाला
37कश्यप
38गांडी
39कलहर
40गुज्जर

पिछड़ा वर्ग सूँची-3

41गड़ेरिया
42कलाल
43कहार
44चनाऊ
45खुमरा
46गोले
47गोयल
48वैष्णव
49वैश्य
50मलिक
51वारसी
52गिरी
53गाड़ा
54छिपी
55पटेल
56चक
57गोसाई
58जागिद
59चिक
60दाफाली

पिछड़ा वर्ग सूँची-4

61दर्जी
62तेली
63तंवर
64दागी
65ठठेरा
66तंतवा
67तमोली
68धारण
69ढकां
70धोबी
71देववंशी
72धीमान
73धूनिया
74ताम्रकार
75जोरिया
76धीवर
77पतेहरा
78धनवार
79ननबाई
80नोनिया

पिछड़ा वर्ग सूची-5

81निषाद
82नायक
83नाई
84बारी
85बियार
86भटियारा
87बंगी
88मनिहार
89मेवाती
90भूंज
91बिंद
92मौर्य
93मिवासी
94मेव
95माली
96मोंची
97मंगवा
98अब्बासी
99मुकरैनी
100शाक्य

उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग श्रेणी के अंतर्गत आने वाली जाति

उत्तर प्रदेश में यदि दूसरे नंबर पर कोई जाति वर्ग सबसे अधिक निवास करता है तो वह अनुसूचित जाति वर्ग(SC) है जिसकी लगभग 40 से ज्यादा श्रेणी है जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं

अनुसूचित जाति सूँची-1
क्रम संख्या अनुसूचित जाति वर्ग के अंतर्गत जातियों के नाम
01खरोट
02डोमार
03चोल
04चमार
05मुसहर
06डोम
07राजभर
08जाटव
09खसिया
10खटीक
11अगरिया
12कोरी
13कलवल
14बनवासी
15दुसाध
16डबगर
17तरमाली
18धानुक
19बनमानुष
20धर्मी
अनुसूचित जाति सूँची-2
21कोल
22धुसिया
23गोंड
24धरकार
25बलाई
26बर्जर
27बजानिया
28वाल्मिकी
29बैसवाल
30भंतू
31बहेलिया
32नट
33पासी
34बग्जी
35बाड़ी
36बावरिया
37बोरिया
38हबूदा
39हेला
40हलालखोर

उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग श्रेणी के अंतर्गत आने वाली जाति

वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग(ST) श्रेणी के गिनी चुनी ही जातियां निवास करती हैं जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

अनुसूचित जनजाति सूँची
क्रम संख्या अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अंतर्गत जातियों के नाम
01भोटिया
02भंगी
03बोक्सा
04राजी
05जोनसारी
06थारू

उत्तर प्रदेश की जातियों की सूची का पीडीएफ

यदि आप उत्तर प्रदेश की जितनी भी जातियां हैं उनका PDF Download करना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम आपको उन Link के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में जातियों के पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Caste CategoryDownload Link
GeneralClick Here For Download PDF
OBCClick Here For Download PDF
SCClick Here For Download PDF
STClick Here For Download PDF

Leave a Comment